Nuh News : आमडा की स्थानीय इकाई ने नवरात्र व विजय दशमी पर्व की खुशियां बांटी

0
115
The local unit of Amda distributed the happiness of Navratri and Vijay Dashami festival.
आमडा की स्थानीय इकाई बैठक के दौरान चर्चा करते हुए

(Nuh News) नूंह। तावडू आमडा की स्थानीय इकाई ने शनिवार सांय नवरात्र व विजय दशमी पर्व की खुशियां बांटी। आमडा के सरपरस्त लाला गणेशदास की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधान नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि त्योहारों से हमें अपनी संस्कृति का ज्ञान होता हैं। उन्होंने बताया कि शारदीय नवरात्र के नौवें दिन मॉ दुर्गा के नवम स्वरूप मॉ सिद्वीदात्रि की पूजा अर्चना करने के बाद घरों, मंदिरों में कन्या पूजन का आयोजन हुए हैं और आज दशहेरा पर्व की तिथि को लेकर बनी असमंजस की स्थिति के चलते विजय दशमी का त्योहार भी आज मनाया गया है।

अधर्म पर धर्म की विजय और असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक पावन पर्व से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए

उन्होंने बताया कि दशहेरा का अर्थ है दस बुराईयों काम, क्रोध, मोह, लोभ, मद, मत्सर, स्वार्थ, अन्याय, अमानवता, अहंकार पर जीत हांसिल करना हैं। अधर्म पर धर्म की विजय और असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक पावन पर्व से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। अत्य पर सत्य की, अंधकार पर प्रकाश, अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व विजय दशमी पर्व से पूर्व नौ दिन मॉ शक्ति की अराधना के बाद विजय दशमी का पावन पर्व मानव जीवन को यह सीख प्रदान करता है कि किसी भी कथिन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए धैर्य पूर्वक शक्ति का संचय एवं दृढ संकल्प शक्ति के अस्त्रों से ही असत्य रूपी दशानन का प्राणांत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि विजय बल एवं छल की नही एवं विजय सदैव सत्य की ही होती है।

इस दौरान हरियाणा की 15वीं विधानसभा के लिए चुने गए सभी पंजाबी विधायकों को भी बधाई दी गई और बैठक में मौजूद सभी ने उनसे उम्मीद जताई है कि बिरादरी ने जिस उम्मीद, सत्य निष्ठा एवं दृढ संकल्प से चुन कर भेजा हैं वह बिरादरी की उम्मीदों पर हर संभव प्रयास करेंगे और साथ ही 15वीं विधानसभा में पंजाबी बिरादरी द्वारा इस बार सत्तारूढ दल भाजपा के पक्ष में सर्वाधिक 68 फीसदी मतदान करने से भी भाजपा हाई कमान से भी उम्मीद जताई है कि वह सूबे की आबादी के लिहाज से बिरादरी के चुने गये प्रतिनिधियों को प्रतिनिधित्व देें।

इस अवसर पर मिष्ठान से एक-दूसरे का मूंह मीठा कराया गया। इस मौके पर गुरद्वारा सिंह सभा के प्रधान मदन मैहन्दीरत्ता, समाज के तेज तर्रार संगठनगर्ता पप्पू नागपाल, पाली गाबा, महासचिव वेदप्रकाश अदलखा, लक्की कालड़ा, भूषण मदान, हंस वर्मा, जगननाथ गखड़, मनीष मैहन्दीरत्ता, सुनील मिर्ची, किशन सतीजा, जग्गी प्रधान आदि भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Nuh News : जिन पर प्रभु श्रीरामचंद्र जी कृपा हो फिर उन्हें किसी और चीज की आवश्यकता नहीं होती- पंकज कुमार भारद्वाज