Nuh News : नूंह में बिजली की आंख मिचौनी ने पर्व की खुशियों को फीका कर दिया

0
231
The lightning in Nuh has spoiled the happiness of the festival.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर महिला साधक हाथ के पंखे से हवा करते हुए व रात्रि में बिजली गुल से रास्ते पर छाया अंधेरा

(Nuh News) नूंह। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर जिला हैडक्वाटर नूंह में बिजली की आंख मिचौनी ने पर्व की खुशियों को फीका कर दिया। शहरवासियों की माने तो सोमवार को कई-कई घण्टे बिजली गुल होने से भजन-कीर्तन मे लगी महिलाएं जहां गर्मी में हाथ के पंखे लहराते नजर आ रही थी तो वहीं, बार-बार बिजली विभाग को फोन करके बिजली उपलब्ध कराने की फरियाद भी बेअसर साबित हो रही थी। रात्रि के समय भी बिजली कट होने से जर्जर, कीचड़ युक्त रास्तों पर भक्तजन ठोकर खा कर गिर रहे थे, कई रास्तो ंपर छाया अंधेरा व घूमते आवारा कुत्तों के चलते भक्तजनों ने अपने घर में ही रहना सही समझा। भक्तों की माने तो बिजली विभाग भी त्योहारी सीजन में बिजली कट लगाकर शहरवासियों की आस्था को पूरी तरह से चोंट लगा रहे हैं।

बीके संजीवनी, बीके पूजा, सुमन, साधना, बीरबाला, शशि, रीना व कमला आदि ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर जिला हैडक्वाटर नूंह में बिजली की आंख मिचौनी ने पर्व की खुशियों को फीका कर दिया। उन्होंने बताया कि दिन में बिजली न होने से वह गर्मी में कीर्तन किया जबकि रात्रि में भी बिजली कट लगने से पर्व की खुशियां फीकी हो गई थी। उन्होंने बताया कि चुनावी मौसम हैं और कई विपक्षी खेमे के अधिकारी व कर्मचारी सत्ताधारी दल की छवी खराब करने के मकसद से ही त्योहारी सीजन में बिजली कट लगाया है।इस बारे में डीएचबीवीएन नूंह के एजीएम से सम्पर्क करने पर बताया गया कि साहब फील्ड में हैं और वह ही इस पर प्रकाश डाल सकते हैं।