Nuh News : अस्थाई तौर पर चल रही तावडू सब्जी मंडी का मामला क्षेत्र में तूल पकड़ता जा रहा

0
84
The issue of temporarily running Tawadu vegetable market is gaining momentum in the area.
तावडू की अस्थाई सब्जी मंडी बदहाल हालत में

(Nuh News) नूंह। जिला के उभरते उप मण्डल स्तर के छोटे शहर तावडू नई अनाज मंडी में करीब तीन दशक के लम्बे समय से अस्थाई तौर पर चल रही सब्जी मंडी को नई आधुनिक सब्जी मंडी में स्थानांतरण कराने का मामला क्षेत्र में तूल पकड़ता जा रहा हैं। मुख्यमंत्री पोर्टल व मुख्यमंत्री खिडक़ी में भी अब यह मामला पहुंचाया गया है। नई सब्जी मंडी के थोक-खुदरा दुकानदारों व पटरी पर सब्जी बेचने वालों का आरोप है कि सब्जी मंडी के स्थानांतरण का मामला कथित लापरवाही की भेंट चढ गया है।

बता दें कि, सब्जी मंडी को नई आधुनिक सब्जी मंडी में स्थानांतरण कराने के मामलें पर सीएम विंडो में व अन्य जगहों पर दरखास्ते दी गई थी, जिसके बाद कार्यालय जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी ने अपने पत्र क्रमांक 232/डीएमईओ दिनांक 08.08.2024 के तहत सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी  मार्किट कमेटी तावडू को पत्र भेजकर अस्थाई सब्जी मंडी तावडू केा नई सब्जी मंडी तावडू में स्थानांतरण करने बारे जानकारी देेते हुए बताया कि नोडल अधिकारी ह0रा0कृ0वि01 बोर्ड पंचकुला द्वारा दिनांक 01.01.2024 को बोर्ड मुख्यालय की विपणन विकास अधिकारी शाखा को एडीशनल मार्क करते हुए सीएम विंडो के पत्र को लेकर  फाईनल एटीआर शीघ्र मांगी गई है।

यह भी बता दें कि, नई सब्जी मंडी तावडू का नोटिफिकेशन 10 जून 2014 का नोटिफिकेशन संख्या 761-एग्री-सेक्सन(1)2014/8723 को हरियाणा सरकार द्वारा किया गया था और नई मंडी 22 एकड़ 4 कनाल 2 मरले में स्थापित है। एचएसएएमबी द्वारा मंडी की 3 बार बोली आयोजित की जा चुकी हैं जिसमें 26 दुकान व 15 बूथ बिक चुके हैं। फिर भी सब्जी मंडी को नई अनाज मंडी में मार्किट कमेटी तावडू द्वारा चलवाया जा रहा हैं जिससे वहां बैठे दुकानदार द्वारा जगह या दुकान का ना ही कोई किराया विभाग को दिया जा रहा है बिजली व पानी का मुफ्त में इस्तेमाल किया जा रहा हैं। अस्थाई सब्जी मंडी में कच्ची-पक्की दुकान बनाकर बिना प्लेटफार्म के चलाई जा रही है, जिस वजह से  पूरी सब्जी मंडी जलभराव व गंदगी से अटी हुई है। गंदगी के चलते दुकानदारों, ग्राहकों व किसानों को डेंगू, मलेरिया आदि के मच्छर काटने से उनको बीमारियां हो रही हैं।