(Nuh News) नूंह। कार्तिक मास का आगाज होने से जिला के मंदिरों में इसकी महिमा की गूंज हो रही हैं। श्रद्वालू मंगलारती से ही मंदिरों में प्रस्थान कर प्रभात फेरी, नगर परिक्रमा व आरती आदि के अलावा कार्तिक महात्म पाठ की कथा सुनते हैं। भारतीय संस्कृति, ग्रंथों, पुरानों व धर्म आदि के जानकारों की माने तो कार्तिक मास में दान,स्नान पाठ आदि का विशेष महत्व हैं।
पूरे माह भक्तजन अल सुबह उठकर स्नान कर मंदिरों व धार्मिक स्थलों आदि पर पहुंचकर पूजा-अर्चना व कार्तिक महात्म पाठ की कथा आदि का श्रवण करते हैं। सनातन धर्म मंदिर प्रबंधन तावडू से जुड़ी पंडितानी रामप्यारी ने बताया कि कल से कार्तिक मास का आगाज हो गया हैं। मंदिर में हर वर्ष की भांति इस बार भी कार्तिक महात्म का सुबह कथा शुरू हैं। उन्होंने बताया कि कार्तिक माह में स्नान, दान व पाठपूजा का विशेष महत्व है।
यह भी पढ़ें : Trending News : सर्वोच्च न्यायालय का ऐतिहासिक निर्णय