(Nuh News) नूंह। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने रविवार दोपहर बाद जिला मुख्यालय नूंह की नई अनाज मंडी शेड में नूंह विधानसभा से इनेलो-बसपा गठबंधन प्रत्याशी ताहिर हुसैन के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में इनेलो-बसपा सरकार बनने पर मेवात जिला में वर्षो से चली आ रही विश्वविद्यालय(यूनिवर्सिटी), कोटला झील का क्षेत्रफल बढ़ाने, नूंह-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन बनाने आदि समेत अन्य मांगों को भी पूरा करने का भरोसा दिलाया। श्री चौटाला ने जनता से खचा खच भरे अनाज मंडी में उमड़ी भीेड़ ने सिद्व कर दिया है कि सूबे में अगली सरकार इनेलो-बसपा गठबंधन की बनने जा रही हैं और आप गठबंधन प्रत्याशी ताहिर हुसैन को नूंह से भारी मतों से विजयी बनाकर चण्डीगढ़ भेजे बाकि सरकार बनने पर इसको मंत्री बनाने का काम मै कर दूंगा।
उन्होंने बताया कि उनके गृह जिला सिरसा के बाद वह जिला नूंह(मेवात) को भी अपना घर समझते हैं और मेवातियों के दुख दर्द को उनके परिवार ने अपना दुख दर्द समझा हैं। उन्होंने बताया कि जननायक चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस पर हुई रैली में उमड़ी भीड़ से कांग्रेस व भाजपा दोनों पार्टियों में घबराहट हैं। बीस साल तक वनवास काट चुकी जनता अब इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनाना चाहती है।
उन्होंने भाजपा की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ, प्रोपट्री आईडी के नाम पर लोगों से जमकर लूट की गई, आये दिन नगरपालिका, नगर परिषद के कार्यालय में हो रहे हंगामें भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी गठबंधन सरकार बनते ही सबसे पहले भ्रष्टाचार का केन्द्र बनी प्रोपट्री आईडी को खत्म किया जायेगा, उन्होंने कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुडडा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि किसानों की भूमि को इसने जमकर लूटा और साथ ही कहा कि हुडडा के मुख्यमंत्री रहते विकास, रोजगार और नौकरी सहित सभी मामलें सिर्फ रोहतक तक सिमट कर रह जाते थे खासकर जिला नूंह(मेवात) जैसे पिछड़े क्षेत्र में विकास के नाम पर एक पैसा तक खर्च नहीं किया।
उनके शासन काल में किसानों की जमीनों पर डाकेे डाले गये। एनसीआर की हजारों एकड़ भूमि पर हुडडा ने कोडिय़ों के भाव कब्जा करके अपने पूंजीपति दोस्तों को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर इन सबकी जांच कराके उनको जेल की सलाखों के पीछे किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला द्वारा बेरोजगारों शिक्षकों को नौकरी देने पर साजिश के तहत उन्हें 10 साल जेल भेजने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया और साथ ही दावा कर कहा कि उनकी सरकार बनने पर इसकी जांच कराकर हुडडा को 20 साल जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम करेंगे। चौटाला ने कहा कि आज भाजपा सरकार से किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी समेत हर वर्ग दुखी हैं, प्रदेश में महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ा हैं। आज प्रदेश का हर व्यक्ति इस सरकार को बदलना चाहाता है और इनेलो-बसपा गठबंधन को सत्ता में लाने का मन बना चुका हैं।
उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार बनने पर 7500 पेंशन, 500 का गैस सिलेंडर, हर घर में सरकारी नौकरी आदि सहित पार्टी के घोषणा पत्र में जारी घोषणाओं को भी पूरा करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उनका फूलमालाओं व पगडी बांधकर गर्मजोशी से उनका सम्मान किया।
इस दौरान गठबंधन प्रत्याशी एडवोकेट ताहिर हुसैन ने भी कांग्रेस प्रत्याशी पर जमकर आरोपों की बौछार लगाते हुए कहा कि अपने परिवहन मंत्री होते हुए भी आफताब अहमद ने मेवात के करीब 40 हजार बेरोजगार चालकों के लाईसेंस रिन्यू नहीं होने दिये, 9 गांवों के किसानों की जमीन पर हल्फनामा लेकर उनको धोखा दिया, थानों में गरीबों पर झूठे मुकदमें दर्ज कराये तथा भाई को भाई से लड़ाने का काम किया।
उन्होंने दावा कर कहा कि इनेलो पार्टी व मरहूम चौधरी देवीलाल परिवार मेवातियों का सच्चा हितैषी रहा है और यह बात किसी से भी छिपी हुई नही है। उन्होंने दावा कर कहा कि आज चुनावी रैली में उमड़ा जनसैलाब ने यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से हराकर यमुना पार भेजेंगे। इस जन सभा के बाद चौटाला ने फिरोजपुर झिरका में गठबंधन प्रत्याशी हबीब हवन नगर व उसके बाद हथीन से गठबंधन प्रत्याशी तैयब हुसैन भीमसीका के समर्थन में गांव मिंडकोला में चुनावी रैली को संबोधन कर उमड़ी भीड़ से दोनों को भारी मतों से जिताने की अपील की।
इस चुनावी रैली को तिजारा(राजस्थान) से पूर्व प्रत्याशी फजल हुसैन, इनेलो के जिला अध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी हाजी साहब खां सिंगारिया, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सोहराब खां खेडी, एडवोकेट तलाह हुसैन, हल्का अध्यक्ष इबं्राहिम पहलवान, डा0 रफीक आजाद, बपा नेता महेन्द्र जाजोरिया, नेतराम, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष प्रतिनिधि थान सिंह कश्यप, केशव कुमार, बसपा नेता गोरधन बोध आदि समेत इनेलो-बसपा गठबंधन प्रत्याशियों ने भी जनसभा को संबोधित किया।
इस मौके पर पूर्व सरपंच पढेनी विजय यादव, पूर्व प्रत्याशी किशोर यादव, मास्टर छतर सिंह, करतार सिंह सहरावत, सरपंच प्रतिनिधि शेरूल्ला, पूर्व सरपंच जान मोहम्मद, पार्षद प्रतिनिधि योगेश डेढवाल, विजय बागडी ,ओमी, नीरज सिंगला, कमल खुराना, रामसिंह गंडूरी, एडवोकेट खलील अहमद, सामाजिक नेता आस मोहम्मद, संजय गर्ग बिटटू, युवा जिला अध्यक्ष अब्दुल समी , उपाध्यक्ष मनोज माथुर, पार्षद समयचंद प्रजापति, ,अब्दुल रज्जाक पढेनी, गिर्राज बिस्सर व जानू पढेनी आदि भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ