NUH NEWS : 3 दिवसीय कार्यशाला में आयोजन का हुआ समापन 

0
100
NUH NEWS (AAJ SAMAJ) : जिले के 167 और अन्य जिलों में कार्यरत शिक्षकों ने पी .एम. श्री विद्यालयों के शिक्षकों ने तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला में भाग लिया । प्रदेश में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा क्षमता निर्माण कार्यशाला का 3 दिवसीय आयोजन का शेड्यूल तैयार कर एस. सी. ई. आर.टी. गुरुग्राम में 27 से 29 जून तक कार्यशाला की गई । जिसमे जिले के तीन मास्टर ट्रेनर व पी.एम. श्री स्कूलों के सभी शैक्षणिक स्टाफ ने हिस्सा लिया ।
इस बारे में जानकारी देते हुए ,पी.एम. श्री विद्यालयों के नोडल आधिकारी व शायक जिला परियोजना संयोजक सतीश कुमार ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकुला द्वारा जिले के 14 पी.एम. श्री विद्यालयों के लिए खंड स्तर पर 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन खंड नूंह तथा  इंडरी  के लिए के जी बी वी विद्यालय नूंह खंड पुन्हाना व पिनगवा के लिए गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुन्हाना खंड फिरोज़पुर झिरका पी.एम. श्री पाट खोरी नगीना गर्ल सी. सै. स्कूल नगीना तथा तावडू खंड के लिए पी.एम. श्री स्कूल मौहम्मदपुर अहीर में किया गया।
जिला सहायक परियोजना संयोजक सतीश कुमार ने बताया कि कार्यशाला में जिले 167 अध्यापकों तथा अन्य जिलों के अध्यापकों ने छुट्टियों में कार्यशाला का आयोजन होने के कारण अपने गृह जिलों में ही भाग लेने की छूट विभाग द्वारा दी गई।