(Nuh News) नूंह । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य आज शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ। उन्होंने शांतिपूर्वक मतगणना करवाने में सभी मतगणना आब्जर्वर, रिटर्निंग अधिकारियों, मतगणना स्टाफ, सभी प्रत्याशियों व मतगणना एजेंट व प्रशासन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद व्यक्त किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सभी राउंड की मतगणना का कार्य बेहतर व सुव्यवस्थित ढंग किया गया है। नूंह विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी आफताब अहमद 91 हजार 833 वोट प्राप्त कर विजयी रहे। फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र मेें इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी मम्मन खान ने एक लाख 30 हजार 497 वोट के साथ विजय प्राप्त की। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा.चिनार चहल ने प्रत्याशी मम्मन खान को जीत का सर्टिफिकेट दिया। पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद इलियास ने 85 हजार 300 वोट के साथ जीत हासिल की।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पुन्हाना संजय सिंह ने विजयी उम्मीदवार मोहम्मद इलियास को जीत का सर्टिफिकेट दिया। वहीं, तीनों प्रत्याशियों के विजयी होने पर नूंह, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना में विजयी जुलूस निकाला गया तथा आतिशबाजी छोडकर व मिठाई बांट कर एक-दूसरे को जीत की बधाई दी गई।
यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election Result : हरियाणा विधानसभा जाने किस राउंड में किस पार्टी के नेता की बढ़त