Nuh News : मेवात का संपूर्ण विकास ही सबसे बड़ा लक्ष्य: ताहिर हुसैन

0
136
Tahir Hussain
ताहिर हुसैन जनसभा को संबोधित करते हुए

(Nuh News) नूंह। नूंह विधानसभा से इनेलो-बसपा गठबंधन प्रत्याशी ताहिर हुसैन ने मंगलवार को विधानसभा के गांव आलदूका, कुर्थला, मुरादबास , मेवली, मालब, आकेड़ा, दिहाना, बीरसिका , रानिका, बुराका, छावा, निजामपुर व मरोड़ा आदि समेत दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनका मुख्य मुददा मेवात का सर्वागीण विकास कराना हैं। खासकर विधानसभा क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य व बेरोजगार युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में सबको साथ लेकर चलेंगे और अपना भी अविस्मरणीय योगदान देंगे। उन्होंने बताया कि मरहूम चौधरी यासीन खान व तैयब हुसैन के बताये गये रास्ते पर चलकर हम छत्तीस बिरादरी की मान सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। सभी गांवों में ताहिर हुसैन के प्रति भारी जोश व उत्साह देखने को मिला।

जन संपर्क के दौरान गाँवों में युवा ताहिर हुसैन को कंधो पर बैठा रहे हैं तथा ग्रामवासी हर जगह लंबे काफिले के साथ गाजे बाजे के साथ समर्थन समारोह तक लेकर पहुंच रहे हैं। ताहिर हुसैन ने ग्राम वासियों के इस शानदार स्वागत व बेपनाह मोहब्बतों व जनसमर्थन के लिए शुक्रिया व आभार जताया।

उन्होंने कहा कि हर जगह लोगों का इतना प्यार व समर्थन मिल रहा है कि हर कार्यक्रम में देरी से पहुंच रहे हैं। लोग बेसब्री से स्वागत के लिए इंतजार कर रहे हैं। आप लोगों के जोश ने विपक्षियों की नींद उड़ा दी है है। ये आप लोगों का चुनाव है। युवाओं के उज्जवल भविष्य का चुनाव है। आज शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करने का चुनाव है। हर नौजवान साथी इन समस्याओं से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर नूँह की जनता ने विधानसभा भेजा तो युवाओं के रोजगार व क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि मेरा हर कार्यकर्ता अपने आप में ताहिर हुसैन है। कोई भी साथी अपने आप को अकेला महसूस ना करे। ताहिर हुसैन हर समय नूंह विधानसभा की जनता जनार्दन के साथ है। आप लोगों का जहाँ पसीना बहेगा, वहाँ पर आपका यह भाई और बेटा खून बहाने से भी पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि इस अपार जनसमर्थन, दुआओं व असीम प्रेम का हमेशा मेवात की 36 बिरादरी का कर्जदार रहूँगा।

उन्होंने कहा कि इंशा अल्लाह सही वक्त आने पर आप लोगों द्वारा बहाए गए पसीने की एक-एक बूँद का कर्ज चुकाऊँगा।ताहिर हुसैन ने कहा कि प्रदेश में इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इनेलो सुप्रीमों चौधरी ओमप्रकाश चौटाला व चौधरी अभय सिंह चौटाला को मेवात क्षेत्र की हमेशा फिक्र रहती है। उधर माना जा रहा है कि इनेलो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला जिला के नूंह व फिरोजपुर झिरका में रोड शॉ करेंगे।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और मनोबल को बढ़ाता है कुछ मिनट का मेडिटेशन : डॉ. जनक रानी