Nuh News : माता देवकी, वासुदेव, तारणहार के जयघोषों से गूंज उठा वातावरण

0
152
The atmosphere echoed with the praises of Mata Devaki, Vasudev and Taranhar.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर

(Nuh News) नूंह। माता देवकी ,वासुदेव ,तारणहार के जयघोषों की गूंज के साथ प्राचीन शिव मंदिर अस्थल नगीना में पूरी निष्ठा, आस्था,उमंग, हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी  शास्त्रो विधि विधान मंत्रोच्चारण के साथ आरती पूजा अर्चना करके धूमधाम से मनाई गई। प्रात: काल से ही मंदिरों में भक्तजनों की बहुत अधिक संख्या रही। विभिन्न मनभावन, मनमोहक,मनोरम, सुंदर आकर्षित झांकियां बनाई गई। सांस्कृतिक धार्मिक मार्मिक झांकियां के द्वारा सुंदर जीवंत चित्रण कर समाज को एक सकारात्मक जनसंदेश देने का संपूर्ण सार्थक प्रयास किया। झांकियां के द्वारा सुंदर अर्थपूर्ण चित्रण को देखकर जनता भाव विभोर हो गई ।

सुंदर मनोरम झाकियों को देखकर मुक्त कंठ प्रशंसा करती नजर आई।अस्थल मंदिर के प्रांगण में चहुंओर हरियाली के साथ बने शिवालय श्री हनुमान मंदिर, श्री भैरवनाथ, मंदिर चरण छत्री, ,पक्षी चुग्गा स्थल की भव्य सजावट ने कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद लगा दिए। इसके अतिरिक्त माता दुर्गा मंदिर पथवारी,श्री शीतला माता मंदिर ,श्री शिव मंदिर बगीची, श्री हनुमान मंदिर गोहरवाली चौक, श्री शिव मंदिर सैनी मोहल्ला, आदि नगीना के विभिन्न मंदिरों में पारंपरिक साज सज्जा के साथ आधुनिक विद्युत संचालित रंग बिरंगी विद्युत लडयो के द्वारा भव्य सुंदर सजावट कर मंदिरों को जगमग कर दिया। वहीं, क्षेत्र के जाने-माने ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश शास्त्री ने बताया कि जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मनाई जाती है। जन्माष्टमी पर भगवान विष्णु जी के अवतार भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, हर वर्ष जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस बार जन्माष्टमी पर बहुत ही शुभ योग बन रहे हैं। जैसे योग भगवान कृष्ण के जन्म के समय बने थे वैसे ही योग इस बार भी बन रहे हैं।