(Nuh News) नूंह। जिला का बहुचर्चित राष्ट्रीय राजमार्ग 919 यानि तावडू-सोहना सडक़ एक बार फिर से जाम के झाम से सुर्खियां बटोर रही हैं। बारिश के बाद पूरे दिन सडक के दोनों तरफ हल्के-भारी वाहनों की लगी लम्बी कतारों में बारिशकाल में भी जमकर पसीना बहा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि जर्जर हाल सडक की सुध ना लेने से बारिश के मौसम में सडक जाम के झाम में तब्दील हो जाती हैं। हांलाकि, गांव शिकारपुर मोड़ पर जर्जर हाल छोटे से टुकड़े का कछुआ गति से सडक जीर्णोद्वार का कार्य चल रहा हैं इससे भी समस्या को बढ़ावा मिल रहा हैं। इसी तरह, सीएलपी के उप नेता व नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के पैतृक गांव धुलावट मोड़ केएमपी पुल के नीचे भी सडक़ की हालत खराब रहने से भी आवाजाही कर रहे वाहन चालकों के जाम में फंस जाने से दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग जाने से कुंडली-मानेसर-पलवल(केएमपी) एक्सप्रेस-वे सडक पर भी आवाजाही प्रभावित हो जाती है। हैरत की बात देखने को यह मिल रही है कि केएमपी सडक पर स्थित बने थाना के करीब लग रहे जाम की बार-बार खबर देने पर भी जाम में फंसे वाहनों की आवाजाही सुचारू नहीं हो पा रही हैं। इसी तरह, तावडू शहर व सदर थाना के क्षेत्र में लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन ने कोई कारगर कदम नहीं उठाये हैं।
वारिस मालाहाक, इलियास छारोडा, अजरूदीन शिकारपुर, रमजान धुलावट, शहजाद सहसोला, हैदर अली, आरिफ पीपाका, मुबारिक पाटूका आदि ने बताया कि तावडू-सोहना सडक़ एक बार फिर से जाम के झाम से सुर्खियां बटोर रही हैं। बारिश के बाद पूरे दिन सडक के दोनों तरफ हल्के-भारी वाहनों की लगी लम्बी कतारों में बारिशकाल में भी जमकर पसीना बहा रहे हैं। प्रशासन समस्या समाधान में बिल्कुल भी रूचि नहीं दिखा रहा है।
इस बारे मेंं लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता से बात करने पर बताया कि उपरोक्त सडक उनके कार्य क्षेत्र से बाहर हैं और साथ ही कहा कि संबंधित ही इस बारे में बेहतर जानकारी मुहैया करा सकता है।
यह भी पढ़ें: Palwal News : समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें अधिकारी : नेहा सिंह
यह भी पढ़ें: Nuh News: जिलाधीश ने मेडिकल फार्मेसी दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश किए पारित