(Nuh News) नूंह। तावडू पैक्स कर्मी दलिप सिंह का सरकारी सेवाकाल पूर्ण होने पर वह सेवानिवृत हो गए। चुनावी व अवकाश होने की वजह से शुक्रवार को उनकी कार्यालय से बडी धूमधाम से विदाई हुई। तावडू पैक्स कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों ने उनका फूलमालाओं व पगडी बांधकर सम्मान करने के अलावा दैनिक उपयोग की वस्तुओं के उपहार भी भेंट स्वरूप दिये।
इसके बाद उन्हें कार्यालय से उनके वार्ड नं-13 जटवाडा मोहल्ला स्थित पैतृक आवास तक ढोल, बैंड-बाजो से घर तक लाया गया। घर पर भी तावडू चौरासी व आसपास क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने उनके पैक्स के कार्यकाल की सराहना की। प्रधान नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह, दिल्ली केन्द्रीय विद्यालय से सेवानिवृत लेखराम स्वामी, सोनू गोठवाल, महावीर सहरावत, रतन सिंह, पंडित शंकर शर्मा, कुलदीप, प्रदीप, बलबीर, हनीफ, राजेन्द्र सहरावत, कुल्हड, भगत सिंह, तुलेराम, मेवाराम, मंजीत, संतोष, सबरी आदि समेत अनेकों ने उनका जोर-शोर से स्वागत किया।
प्रधान नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि पैक्स में अपनी करीब तीन दशक से भी अधिक मजबूती से सेवाएं देने वाले दलिप सिंह का सरकारी सेवाकाल पूर्ण होने से भले ही वह अपने विभाग से सेवानिवृत हुए हैं, लेकिन वह अब अपना बाकि का जीवन सर्व समाज की आपसी भाईचारे की गंगा-जमुनी संस्कृति को मजबूती देने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सरकारी सेवा में रहने के दौरान भी सर्व समाज के सामाजिक, धार्मिक व अन्य कार्यो में अपना अविस्मरणीय योगदान देने का काम किया हैं और अब बाकि का जीवन समाज सेवा को मजबूती देने की दिशा में प्रयास करें। इस दौरान यहां भी उनका फूलमालाओं,पगडी बांधकर नोटों की मालाओं से भी स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: Nuh News : जिला के मंदिरों में नवरात्र के दूसरे दिन मॉ भगवती के द्वितीय स्वरूप की पूजा अर्चना हुई
Donald Trump Swearing In Ceremony, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के नवनियुक्त राष्टÑपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ…
पंजाब को भी अब पर्यटन के हब के तौर पर विकसित करने की तैयारी Punjab…
अमेरिका में सिर्फ अब दो लिंग पुरुष और महिला को मान्यता पेरिस जलवायु समझौते और…
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…