Nuh News : तावडू पैक्स कर्मी दलिप सिंह का सरकारी सेवाकाल पूर्ण, सेवानिवृत कार्यकम का आयोजन

0
108
Tawadu PACS worker Dalip Singh's government service period is over
तावडू पैक्स कर्मी दलिप सिंह का सरकारी सेवाकाल पूर्ण होने पर सेवानिवृत कार्यकम के दौरान उनका सम्मान करते हुए

(Nuh News) नूंह। तावडू पैक्स कर्मी दलिप सिंह का सरकारी सेवाकाल पूर्ण होने पर वह सेवानिवृत हो गए। चुनावी व अवकाश होने की वजह से शुक्रवार को उनकी कार्यालय से बडी धूमधाम से विदाई हुई। तावडू पैक्स कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों ने उनका फूलमालाओं व पगडी बांधकर सम्मान करने के अलावा दैनिक उपयोग की वस्तुओं के उपहार भी भेंट स्वरूप दिये।

इसके बाद उन्हें कार्यालय से उनके वार्ड नं-13 जटवाडा मोहल्ला स्थित पैतृक आवास तक ढोल, बैंड-बाजो से घर तक लाया गया। घर पर भी तावडू चौरासी व आसपास क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने उनके पैक्स के कार्यकाल की सराहना की। प्रधान नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह, दिल्ली केन्द्रीय विद्यालय से सेवानिवृत लेखराम स्वामी, सोनू गोठवाल, महावीर सहरावत, रतन सिंह, पंडित शंकर शर्मा, कुलदीप, प्रदीप, बलबीर, हनीफ, राजेन्द्र सहरावत, कुल्हड, भगत सिंह, तुलेराम, मेवाराम, मंजीत, संतोष, सबरी आदि समेत अनेकों ने उनका जोर-शोर से स्वागत किया।

प्रधान नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि पैक्स में अपनी करीब तीन दशक से भी अधिक मजबूती से सेवाएं देने वाले दलिप सिंह का सरकारी सेवाकाल पूर्ण होने से भले ही वह अपने विभाग से सेवानिवृत हुए हैं, लेकिन वह अब अपना बाकि का जीवन सर्व समाज की आपसी भाईचारे की गंगा-जमुनी संस्कृति को मजबूती देने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सरकारी सेवा में रहने के दौरान भी सर्व समाज के सामाजिक, धार्मिक व अन्य कार्यो में अपना अविस्मरणीय योगदान देने का काम किया हैं और अब बाकि का जीवन समाज सेवा को मजबूती देने की दिशा में प्रयास करें। इस दौरान यहां भी उनका फूलमालाओं,पगडी बांधकर नोटों की मालाओं से भी स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर