Nuh News : जिला में चल रही रामलीलाओं में बीती रात ताडका वध

0
115
Tadka slaughter took place last night in the Ramlilas being held in the district
रामलीला मंचन के दौरान कलाकार मंचन करते हुए
  • ‘‘किसने मारी-किसने मारी, हमारी चाची ताडका किसने मारी, हमने मारी, हमने मारी’’ जैसे संवादों से दर्शक मंत्रमुग्ध हो रहे हैं दर्शक

(Nuh News) नूंह। जिला में चल रही रामलीलाओं में बीती रात ताडका वध, सीता स्वंयवर पाठ मंचन किये गये। नूंह के गोरवाली चौक पर आयोजित रामलीला, पुरानी अनाज मंडी नूंह व तावडू की जयभारत रामलीला क्लब में मंचन को देखने के लिए भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।

रामलीला में संवाद ‘‘किसने मारी-किसने मारी, हमारी चाची ताडका किसने मारी, हमने मारी, हमने मारी’’ जैसे संवादों से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। रामलीलाओं में नृत्य, मंझे कलाकारों की कलाकारी व जोकर के करतब देखने के लिए बच्चे, युवा, महिलाऐं पहुंच रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन से बार-बार गुहार के बाद भी गली-मोहल्लो के अलावा रामलीला स्थलों पर पुलिस नजर नहीं आ रही है।

पुलिस अभी तक केवल चुनाव में ही लगी दिखाई दे रही है। नूंह की दोनों रामलीलाओं में दशरथ बने राधे श्याम शर्मा, जगदीश साहू, श्रीराम बने बल्लू शर्मा, मा0 देवीलाल आदि मंझे कलाकारों की कला देखने के लिए भीड़ टूट पड़ी। चाची ताडका द्वारा शोर मचाते हुए आना व दर्शकों पर भी हमला करने से भगदड़ मच गई खासकर बच्चे छिप गये लेकिन कुछ ही देर मे श्रीराम-लक्ष्मण ने चाचा ताडका को ढेर कर दिया और राक्षसों द्वारा इसका विरोध करने पर उनको भी युद्व में हराकर खत्म कर दिया गया।

इसी तरह, तावडू में चल रही रामलीला में अयोध्या से बारात मिथिलापुरी पहुंची तथा जगत जननी महालक्ष्मी सीता मैया का कन्यादान सीता विदाई की गई। जय भारत रामलीला क्लब के कलाकारों के द्वारा प्रभु श्री राम की लीला का मंचन करते हुए सीता स्वयंवर दिखाया गया बहुत ही मनमोहक एवं दर्शकों के द्वारा प्रभु राम और माता सीता का विवाह देखकर हर्षोल्लास के साथ तालिया और जयकारों से पूरा मैदान गूंजायमान हुआ।

गुरु विश्वामित्र गोविंद मनोचा, राजा दशरथ सन्नी मेहंदीरत्ता, प्रभु राम की लीला में राम विजय पाल प्रजापत, सीता सतपाल प्रजापत, लक्ष्मण विवेक शर्मा ,परशुराम जगदीश मेहंदीरत्ता, जनक देवेंद्र मनोचा, सीता की माता सुनैना दीपक शर्मा, सीता की सखी गुलशन खंडूजा, सुरेश बंजारा, गुलशन डांसर, रावण रवि शर्मा, बाणासुर मनोज शर्मा, राजकुमार, चिराग, राजकुमार, गर्वित राजकुमार, सतीश खंडूजा, राजकुमार, नितिन मक्कड़, राजकुमार, रुद्र मिश्रा ,पीटली महाराज समय सिंह बृजवासी, जोकर द्वारपाल संदीप सोनी, धीरज गुप्ता ,आयुष वशिष्ठ, जतिन शर्मा मंत्री,पंकज तनेजा, सुनील शर्मा इत्यादि कलाकारों ने प्रभु राम की सीता स्वयंवर का मंचन किया गया। जय भारत रामलीला क्लब 1948 से प्रभु श्री राम की लीला का मंचन करती आ रही है इसके प्रधान रोहतास शर्मा ,पूर्व प्रधान हाकम चंद तनेजा, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा ,स्टेज सचिव राजीव गर्ग, पूर्व डायरेक्टर कृष्ण लाल मनोचा, मैनेजमेंट सदस्य सुरेश सतीजा, लालाराम शर्मा, रमेश भारद्वाज, रवि सोनी, गुलशन गाबा एवं सभी प्रभु राम की लीला में सहयोग किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर