NUH NEWS : टाबर उत्सव 2024 का हुआ भव्य समापन

0
134
NUH NEWS (AAJ SAMAJ) :  जिले में  गत 1 जून से राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय 2,नूह में चल रहा टाबर उत्सव का रविवार को भव्य समापन हो गया। बतादे की यह कार्यक्रम कला एवं संस्कृति विभाग हरियाणा एवं स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा के संयुक्त  तत्वाधान में आयोजित किया गया था जिसका प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों में छिपी कला को उभारना और निखारना था। इस कार्यक्रम में नूह जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों के लगभग 60 विद्यार्थियों ने मूर्तिकला,पी ओ पी मूर्तिकला,पेंटिंग,कशीदाकारी व शिल्प कला के विभिन्न विधाओं को सीखा।पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी सामान व प्रतिभागियों को जलपान सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराया गया।
बच्चो का उत्साह व कुछ नया सीखने की खुशी आज उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी।
समापन कार्यक्रम के अवसर पर  कुसुम मलिक एफ एल एन संयोजक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं,उनके साथ रविन्द्र जैन (भूतपूर्व प्राचार्य) महेश कुमार, जिला रेडक्रास सोसायटी  से आमंत्रित अतिथि के रूप में रहे।
  • TAGS
  • No tags found for this post.