Nuh News : समर कैंप का हुआ समापन बच्चों ने सीखे आर्ट एंड क्राफ्ट

0
117
Summer camp concluded, children learned art and craft
(Nuh News नूंह।)  गर्मी की छुट्टियों में जिले के बच्चों को पठन-पाठन  तथा विभिन्न कलात्मक गतिविधियों से जोड़े रखने के लिए उनके प्रतिभाओं को निखारने के लिए एस आर एफ फाउंडेशन द्वारा समर कैंप का आयोजन किया गया। (Summer camp) समर कैंप के दौरान बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट, पपेट स्टोरी टेलिंग, विज्ञान मॉडल मेकिंग, खेल खेल में शिक्षा सहित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। समर कैंप के दौरान बच्चों में सकारात्मक प्रतियोगिता के लिए जंक स्कल्पटर कंपटीशन, पपेट कंपटीशन, विज्ञान मेकिंग मॉडल कंपटीशन  तथा प्रश्नोत्तरी कंपीटिशन आयोजन किया गया। एक माह तक चलने के उपरांत बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए समर कैंप का  समापन समारोह का आयोजन गांव बड़वा  में किया गया।  जिसमें गांव के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाए गए आर्ट क्राफ्ट और विज्ञान मॉडलों का अवलोकन किया तथा उन्हें इनाम और सर्टिफिकेट वितरित किए। इस अवसर पर बड़वा , घासेड़ा और सलंबा गांव के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।