(Nuh News) नूंह। प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि आतंकवदियों के मंसूबों को कभी भी पूरे नहीं होने दिया जाएगा। जिंसके लिए केंद्र सरकार सख्ती के साथ निबट रही है। तथा सीमा पर तैनात जवान भी मुहँ तोड़ जवाब दे रहे हैं। प्रदेश को शहीद विकास की शहादत पर गर्व है। जिसने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सोमवार को दौला गांव के शहीद विकास राघव को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे। जिन्होंने शहीद के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि उनके बेटे को देश व प्रदेश को गर्व है।
जिसने एक बड़ी कुर्बानी दी है। जिनकी कुर्बानी को सदियों तक याद रखा जाएगा। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष एक मांगपत्र भी रखा। जिंसमें गांव की सडक़ को शहीद के नाम से रखे जाने की मांग की गई है। इसके अलावा शहीद के परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने को भी कहा है। उन्होंने दोनों ही मांगों को जल्द पूरा किये जाने का आश्वासन दिया है। विदित है कि गत दिनों जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में शहीद विकास राघव तैनात थे। जो 23 अगस्त को आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे।