(Nuh News) नूंह। जिला से गुजर रहे होडल-नूंह-तावडू-बिलासपुर मेजर डिस्ट्रिक रोड़ पर तावडू सदर थाना क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग के समीप सडक़ के बीचों बीच खड़ा लम्बा लोड़ ट्रक वाहन चालकों व राहगीरों आदि के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। इससे सडक़ मार्ग की निजि, सरकारी यातायात व्यवस्था बुरी तरह से लड़ खड़ाई हुई थी। त्योहारी सीजन में सडक़ मार्ग कई बार बाधित होने से यात्री व अन्य लोग शासन-प्रशासन को पी-पीकर कोस रहे थे।

इलियास छारोडा, आरिफ पीपाका, वारिस मालाका, शहजाद सरपंच, वाहिद हुसैन, अरूण राठी आदि ने बताया कि जिला से गुजर रहे होडल-नूंह-तावडू-बिलासपुर मेजर डिस्ट्रिक रोड़ पर तावडू सदर थाना क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग के समीप सडक़ के बीचों बीच खड़ा लम्बा लोड़ ट्रक वाहन चालकों व राहगीरों आदि के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। जबकि ऐसे वाहन से दुर्घटनाओं का डर बना रहता है।इस बारे में तावडू थाना प्रभारी से सम्पर्क करने पर बताया गया कि साहब बाहर हैं और वह ही इस बारे में बेहतर जानकारी मुहैया करा सकते हैं।