(Nuh News) तावडू। सोहना तावडू विधायक चौधरी तेजपाल तंवर सोमवार को नगरपालिका कार्यालय में पहुंचे। जहां सभी पार्षदों व गणमान्य लोगों सहित नवनिर्वाचित चेयरपर्सन सुनीता सोनी ने विधायक को फूल मालाओं से स्वागत किया। वहीं विधायक तेजपाल तंवर ने नगरपालिका चेयरपर्सन सुनीता सोनी को कुर्सी पर बिठा कर पदग्रहण कराया। सुनीता सोनी ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि शहर के विकास के साथ-साथ सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने, बेसहारा व आवारा पशुओं, बंदरों व कुत्तों के के लिए अभियान चलाना उनका पहला कार्य होगा।
वार्डों के सभी पार्षद वाडोंं के कार्य कराना आरंभ कर दें
वहीं शहरवासियों की सभी समस्याओं का निपटान जैसे गलियों की सडकों को ठीक कराना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। वहीं विधायक तेजपाल तंवर ने पार्षदों की बैठक लेते हुए कहा कि जल्द पार्षदों के साथ पुन: बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि वार्डों के सभी पार्षद वाडोंं के कार्य कराना आरंभ कर दें। यदि कार्यों के लिए ग्रांट की आवश्यकता पडेगी तो वह भी दिलाई जाएगी। लेकिन तावडू के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
वहीं इससे पूर्व सुनीता सोनी के परिजनों ने नगरपालिका कार्यलय में सनातन धर्म पद्ति अनुसार विधिवत हवन कराया। जो ऐसा कार्य तावडू नगरपालिका के इतिहास में पहली बार हुआ। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन नरेश यादव, नैनसुख सैनी, चेयरपर्सन पति मोहित गोयल, ससुर संजय खेडिया, अश्वनी नासा, पार्षद पंकज तनेजा, निरंजन उर्फ लीलू, पार्षद धर्मेन्द्र भारद्वाज आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Nuh News : तावडू में एसबीआई फाउंडेशन द्वारा नगद फसल बीज वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन