(Nuh News) नूंह। समाजसेविका तुलसीदेवी धर्मपत्नी स्व0 कोटू राम अरोडा 12 अगस्त को अपनी संसारिक यात्रा पूरी करके प्रभु चरणों में लीन हो गई। उनके निधन से सामाजिक, धार्मिक व सियासी आदि लोगों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अपूर्णीय क्षति बताया।

उनकी आत्मिक शांति के लिए 15 अगस्त वीरवार को दोपहर 2:00 से 2:30 बजे तक लांयस भवन मॉडल टाऊन रेवाडी में अंतिम धर्म संगत सम्पन्न होगा।यहां यह बताना जरूरी है कि दिवंगत जाने माने पत्रकार रमेश अरोडा, जाने माने चिकित्सक डा0 अशोक अरोडा व भीमसेन अरोडा व व्यापारी ओमप्रकाश अरोडा की मॉ थी।उधर, आमडा, जिला नूंह(मेवात) प्रेस क्लब(पंजी0) व विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व सियासी संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अपूर्णीय क्षति बताया।