Nuh News : समाजसेविका तुलसीदेवी अपनी संसारिक यात्रा पूरी करके प्रभु चरणों में लीन हो गई

0
116
Social worker Tulsidevi completed her worldly journey and surrendered herself at the feet of the Lord.
समाजसेविका तुलसीदेवी

(Nuh News) नूंह। समाजसेविका तुलसीदेवी धर्मपत्नी स्व0 कोटू राम अरोडा 12 अगस्त को अपनी संसारिक यात्रा पूरी करके प्रभु चरणों में लीन हो गई। उनके निधन से सामाजिक, धार्मिक व सियासी आदि लोगों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अपूर्णीय क्षति बताया।

उनकी आत्मिक शांति के लिए 15 अगस्त वीरवार को दोपहर 2:00 से 2:30 बजे तक लांयस भवन मॉडल टाऊन रेवाडी में अंतिम धर्म संगत सम्पन्न होगा।यहां यह बताना जरूरी है कि दिवंगत जाने माने पत्रकार रमेश अरोडा, जाने माने चिकित्सक डा0 अशोक अरोडा व भीमसेन अरोडा व व्यापारी ओमप्रकाश अरोडा की मॉ थी।उधर, आमडा, जिला नूंह(मेवात) प्रेस क्लब(पंजी0) व विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व सियासी संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अपूर्णीय क्षति बताया।