Nuh News : सामाजिक संगठनों ने सौहार्द पूर्ण अधिक से अधिक मतदान की अपील की

0
111
Social organizations appealed for maximum voting in harmony
बडक़ली चौक पर वोटर केयर अभियान में शामिल युवा व बुजुर्ग

(Nuh News) नूंह। हरियाणा की 15वीं विधानसभा को लेकर कल 5 अक्तुबर को होने जा रहे आम चुनाव को लेकर सामाजिक, धार्मिक व विभिन्न गैर सरकारी स्वंयसेवी संस्थाओं से जुड़े प्रमुख लोगों के अलावा जागरूक समाज ने सभी मतदाताओं से अपने मत अधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही हैं।

इसमें विभिन्न प्रचार माध्यमों से भी लोगों को मतधिकार का प्रयोग करने, इस दिन अवकाश नही सरकार चुनने का कदम बढाने की बात कही जा रही है। अखिल भारतीय जनसेवक समाज(पंजी0), आमडा, सामाजिक नेता व वरिष्ठ पत्रकार सुखबीर चौहान, प्रिंसिपल डीएवी वरिष्ठ विद्यालय गुरूग्राम सुभाष अदलखा, आमडा गुरूग्राम के प्रधान गिरिराज धींगडा, श्रीचित्रगुप्त महाराज कायस्थ भ.भु. वैलफेयर सोसायटी(पंजी0) जिला नूंह के प्रधान खूबचंद माथुर आदि ने इस पर्व पर अधिक से अधिक मतदान की अपील की है।

वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक नेता सुखबीर चौहान ने हरियाणा की 15वीं विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं से अपील कहा कि अब इंतजार खत्म हुआ, बस बीच में एक रात की ही दूरी बची है, इस दूरी के पूरा होने के दौरान ही सोच विचार कर लें। अब तक सभी दलों और उम्मीदवारों के वादे और इरादे आपके सामने आ चुके हैं। आश्वासन और भरोसा देने में किसी ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। आपके भरोसे पर कौन खरा उतर सकता है यह, आपको तय करना है। यह आज ही तय कर लें। कल 5 अक्टूबर है। आपके निर्णय का दिन। आपका फैसला महत्वपूर्ण होगा।

आप चाहें जिसे वोट दें, पर वोट करने जरूर जाएं। इसी तरह, वोटर केयर अभियान की तरफ से शुक्रवार को “पहले मतदान फिर जलपान कार्यक्रम” नगीना के बडक़ली चौक व नगीना तहसील रोड पर किए गए। क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने मताधिकार करने का संकल्प लिया। इस अभियान का मकसद हरियाणा विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी और भयमुक्त माहौल पैदा करना है।

तकरीबन डेढ़ महीने में वोटर केयर अभियान ने 126 कार्यक्रम किए हैं। अभियान से जुड़े ओमप्रकाश एडवोकेट, मोहम्मद आरिफ, ताहिर हुसैन, राहुल सिंगला ने कहा कि युवाओं ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने में असरकारक भूमिका निभाई हैं। लोगों को जागरूक करने से 80 प्रतिशत मतदान की उम्मीद जगी है। युवा ठान चुके हैं कि अपने-अपने गांवों और मोहल्ले में शत-प्रतिशत मतदान कराने में सफलता मिल रही है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर