Nuh News : श्रीराम बारात निकाली गई

0
79
Shri Ram procession was taken out
रामलीला मंचन के दौरान कलाकार एवं पुन्हाना में श्रीराम बारात निकालते हुए कलाकार

(Nuh News) नूंह। जिला में बीती रात्रि श्रीगणेश पूजन के बाद रामलीलाओं का आगाज हो गया तथा प्रथम रोज प्रथम रोज नारद मोह, रावण जन्म के अलावा मेघनाद व उसकी दानव सेना द्वारा ऋषि-मुनियों की तपस्या भंग करने, देवताओं को बंदी बनाने की लीला मंचन की गई। नूंह के गोरवाली चौक पर आदर्श रामलीला क्लब के सौजन्य से बीती रात हुए मंचन में भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। रामलीला प्रबंधन से जुड़े राधे श्याम शर्मा ने बताया कि उनके क्लब द्वारा रामलीलाओं का मंचन शुरू हो गया हैं तथा बीती रात गणेश पूजन किया गया।

इसी तरह, कई वर्षों बाद नूंह की पुरानी अनाज मंडी में पुराने नामचीन कलाकारों से सुसज्जित सदासुख विजय रामलीला क्लब के सौजन्य से श्रीगणेश पूजा कर रामलीलाओं की शुरूआत की गई। नप अध्यक्ष संजय मनोचा ने फीता काटकर रामलीला की शुरूआत की। वहीं, पुन्हाना में 25 सितंबर से रामलीलाओं का मंचन हो रहा है। बीती रात्रि श्रीराम बारात निकाली गई तथा शहर में बारात को निकालने के दौरान लोगों ने फूलमालाओं , पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें : Nuh News : शारदीय नवरात्र के दौरान मंदिरों में रौनक लौटी, प्रथम नवरात्र पर माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई

ये भी पढ़ें : Rewari News : विस चुनाव के मद्देनजर पुलिस व आरपीएफ के जवानों ने निकाली फ्लैग मार्च