Nuh News : श्रीराम-लक्ष्मण मिलाप का मंचन हुआ

0
98
Ram-Laxman meeting was staged
प्राचीन जयभारत रामलीला क्लब तावडू में कलाकार मंचन करते हुए

(Nuh News) नूंह। जिला में अंतिम रोज श्रीराम -भरत मिलाप का मंचन किया गया जिसमें भाई-प्रेम की परिभाषा को मंचन के जरिये जीवित किया गया।

नूंह स्थित आदर्श रामलीला कमेटी, सदासुख रामलीला कमेटी के अलावा जय हनुमान रामलीला कमेटी उजीना, धार्मिक रामलीला कमेटी ,जयभारत रामलीला कमेटी तावडू में हुई रामलीलाओं को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। भगवान श्रीराम के 14 वर्ष बाद अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया हुआ था और श्रीराम के आने के बाद उनका विधि अनुसार राज्यभिषेक किया गया।

इसी तरह, जिला नूंह से बड़ी तादाद में कोसीकलां(मथुरा) की मशहूर रामलीला में श्रीराम-भरत मिलाप देखने गये। अंतिम रोज कलाकारों ने भी अपने डायलोग बोलकर लोगों का मनोरंजन किया तथा कलाकारों को उपहार वितरित किये गये।

यह भी पढ़ें: Rewari News : विद्यार्थियों ने राम-रावण युद्ध का किया मनमोहक चित्रण