(Nuh News) नूंह। जिला में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े हर्षोउल्लास से मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था। सोमवार के दिन यह पर्व होने से इसका महत्व और अधिक बढ़ गया। शिवालयों व खाटूश्याम मंदिर व श्री राधा-कृष्ण मंदिर आदि में भक्तजन पूजा अर्चना करते दिखाई दे रहे थे। भीनी-भीनी बारिश होने से भक्तजन इसका भी लुत्फ उठा रहे थे। ब्रजचौरासी कोस के अंतर्गत पडऩे वाले जिला नूंह(मेवात) में चौतरफा नंद के आंनद बहयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोडा पाल की, माखन चोर, मटकी फोड़ व अन्य जयघोष से जहां भक्तजन थिरकते दिखाई दे रहे थे तो ब्रज क्षेत्र की संस्कृति का परिचय भी दिया। व्रतधारी श्रद्वालू भी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना में शामिल हो रहे थे।  मंदिरों मे सुबह से ही श्रद्वालूओं का तंाता लगा हुआ था, भजन -कीर्तन, रासलीला व अन्य धार्मिक आयोजन से जिला में भक्तिमय माहौल बना हुआ था। नूंह स्थित श्रंीराम मंदिर, कैलाश मंदिर, खाटूश्याम मंदिरों, ओमशांति संस्थान के अलावा अन्य मंदिरों में अर्धरात्रि तक कार्यक्रम आयोजित हुए । ब्रज चौरासी कोस के अंतर्गत पडने वाले जिला नूंह(मेवात) में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव और उनके काल की घटनाओं का धार्मिक ग्रंथों, पुराणों में भी जिक्र हैं। जिला के गांव सिंगार व बिछौर इस बात को प्रमाणित कर रहे हैं। जिला के छोटे बडे मंदिर दुल्हन की जगह सजे हुए थे। मंदिरों को आलौकिक लाईटों के अलावा साज-सज्जा के कारीगरों से सजाया गया था। जगह-जगह धार्मिक आयोजनो में कलाकारों ने समां बांधे रखने के साथ-साथ श्रोतागण भक्ति के सरोबार में डूबे हुए थे।

कई मंदिरों में हांडी फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिला के मंदिरों के साथ-साथ बाजारों में भी पर्व का स्पष्ट असर दिखाई दे रहा हैं। मंदिर प्रबंधन द्वारा मंदिरों में विशेष सजावट की हुई हैं। खासकर जिला के ऐतिहासिक महत्व के मंदिरों को रंग भी रंगी लाईटों की रोशनी से जगमग किया जा रहा हैं। श्रीराम मंदिर, भूतेश्वर, शिवद्वेश्वर, कैलाश मंदिर, खाटू श्याम मंदिर, गायत्री मंदिर नूंह, बिछौर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर,श्रृंगार स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के अलावा तावडू स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर तावडू व सैनीपुरा, अम्मा जी का मंदिर, सीताराम मंदिर, थाने वाली गली स्थित मंदिर, प्राचीनदेवी भवन मंदिर आदि में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। भक्तजन भक्ति के सरोबार में डूबे हुए थे। लडडू गोपाल जी का श्रृंगार झूले में बैठाकर किया गया।  रात को 12 बजे प्रसाद वितरण किया, इस पर्व के मौके पर सभी श्यामप्रेमी व भक्तजन मंदिरों में पिछले कई रोज से कारसेवा में जुटे हुए थे। कई मंदिरों में श्रद्वालूगण माथे पर तिलक करके ही अन्दर आये। इसी तरह, श्रीराम मंदिर नूंह में ब्रज से आये कलाकार रविवार व सोमवार को रासलीलाओं का मंचन किया और क्षेत्र के लोग कार्यक्रम में पहुंचकर लीलाओं का पूरा आंनद उठाया। लम्बे अरसे बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पड़ रही बारिश की बूंदों से भक्तजनों का खुशी का ठिकाना नही रहा।