Nuh News : श्री जहावीर बाबा गोगामेड़ी धाम पैदल गए जत्थे का वापिस आने पर जोरदार स्वागत किया

0
271
Shri Jahaveer Baba gave a warm welcome to the group that went on foot to Gogamedi Dham on its return.
भक्तों के जत्था का स्वागत करते हुए

(Nuh News) नूंह। श्री जहावीर बाबा गोगामेड़ी धाम पर गत 4 सितंबर को नूंह शहर से भक्तों का एक जत्था पैदल बाबा के दर्शनार्थ पहुंचने के बाद सोमवार देर सांय वापिस नूंह शहर में आने पर श्री गोरखनाथ महाकाली मंदिर नूंह में उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी प्रधान विष्णू सिंगला, श्री चित्रगुप्त महाराज कायस्थ भडबुजभुर्जी वेलफेयर सोसायटी रजि0 के जिला अध्यक्ष खूबचंद माथुर, वाईस चैयरमैन संजय सक्सेना, सचिव मोनू माथुर, खजांची सुरेन्द्र माथुर, महिला प्रधान रेखा माथुर, संतरा व कुंदन आदि ने भगत अनिल भगदजी, गुरूदेव भगदजी, धीरज व उनकी संगत टीम का जोरदार स्वागत किया।

जबकि जत्था के रवाना के दौरान भी डीजे की धुन पर नगर परिक्रमा कराकर जोरदार स्वागत किया था। अनिल भगदजी ने बताया कि बाबा के आशीर्वाद से बच्चों, महिलाओं आदि दर्जनभर भक्तों का जत्था पैदल बाबा के धाम पर जाने के बाद पूरी विधि विधान से बाबा के दर्शन, पूजा कर वापिस आया हैं और बाबा का आशीर्वाद सभी पर बना रहे।