Nuh News : रामलीलाओं में श्रवण कुमार-दशरथ संवाद का मचंन

0
123
Shravan Kumar-Dashrath dialogue staged in Ramlilas
रामलीला मंचन के दौरान कलाकार मंचन करते हुए

(Nuh News) नूंह। जिला में चल रही रामलीलाओं में बीती रात श्रवण कुमार-दशरथ संवाद, श्रीराम-लक्ष्मण जन्म का संवाद मंचन किया गया। नूंह के पुरानी अनाज मंडी में कई वर्षों बाद शुरू हुई सदासुख विजय रामलीला कमेटी के तत्वधान में पुराने कलाकारों को देखने व सुनने के लिए कला प्रेमी पहुंच रहे हैं। इसी तरह, गोरवाली चौक पर आदर्श रामलीला कमेटी के सौजन्य से मंचन की जा रही रामलीला में जोकर को देखने व बेहतर मंचन को देखने के लिए अब भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।

इसी तरह, बड़े गांव उजीना स्थित जय हनुमान रामलीला क्लब के सौजन्य से चल रही रामलीला में रामलीला कमेटी से जुड़े इन्द्रपाल आदि के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस बार भी मंचन किया जा रहा है। मेवात क्षेत्र की रामलीलाएं हिन्दु-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। इन रामलीलाओं में हिन्दु-मुस्लिम समाज आपस में मिल जुलकर सहयोग करते हैं, संगीत, नृत्य आदि में मुस्लिम सहयोगी भी होते हैं तथा फिरोजपुर झिरका रामलीला कमेटी के प्रधान पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद हैं।

इसके अलावा नूंह,तावडू, पुन्हाना, नगीना आदि में रामलीलाओं में मुस्लिम समाज के लोग काफी संख्या में पहुंचकर मंचन का पूरा आंनद उठाते हैं और कलाकारों के डायलोग को दोहराते दिखाई देते हैं तथा गानों, नृत्य व डायलोग पर खुश होकर आर्थि मदद भी करते हैं।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर