Nuh News : तंग नाली की जगह नाला बनाने के लिए अलग- अलग दिये गये

0
141
Separate funds were given to make a drain instead of a narrow drain.
शिकायतकर्ता पत्र सौंपकर जानकारी देते हुए

(Nuh News) नूंह। तावडू के वार्ड नं-12 गागनशाह की मजार के आसपास बसे दुकानदारों व आवासीय मोहल्ला खटीकान में गली व मुख्य सडक़ पर नाली की जगह नाला बनाने का मामला बुधवार सांय विधायक कम राज्यमंत्री कुंवर संजय सिंह के संज्ञान में लाया गया। उनके आगमन से पूर्व उप मण्डलाधीश कम प्रशासक संजीव कुमार को भी इसकी एक प्रति सौंपी गई। पत्र सौंपने के बाद वार्ड नं-12 निवासी रामचंदर पुत्र स्व0 लल्लू ने पत्रकारों को मंत्री व एसडीएम कम प्रशासक को गली व मुख्य सडक पर तंग नाली की जगह नाला बनाने के लिए अलग- अलग दिये गये पत्र की छाया प्रति पत्रकारों को सौंपते हुए बताया कि वर्ष 2014 से भाजपा सत्तासीन होने के दौरान से गली वार्ड नं-12 खटीक मोहल्ले की गली व गागनशाह की मजार से पूर्व पार्षद राजकुमार मित्तल के मकान से आगे तक तंग नाली की जगह चौड़ा नाला बनवाने को लेकर बार- बार की जा रही फरियाद अब तक बेअसर ही साबित हुई हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ताजपोशी के बाद कामकाज को दी जा रही तेजी से उन्हें इस समस्या से समाधान मिलने की बनी उम्मीद के तहत आज तिरंगा यात्रा के दौरान रामलीला मैदान में पहुंचे विधायक कम राज्यमंत्री कुंवर संजय सिंह व एसडीएम कम प्रशासक संजीव कुमार को उपरोक्त समस्या के अलग-अलग पत्र सौंपा गया हैं। हांलाकि, इससे पूर्व भी शहर की इस जटिल समस्या के समाधान के लिए कई बार लिखित, मौखिक शिकायत दी जा चुकी हैं लेकिन उनके वार्ड के पार्षद रहे मनीष सोनी की गिनती विपक्षी पार्षदों में होने से समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
इस बारे में एसडीएम कम प्रशासक संजीव कुमार ने माना कि आज उनके संज्ञान में वार्ड नं-12, मोहल्ला खटीकान व गागनशाह की मजार मोहल्ला की तंग नाली की जगह चौड़ा नाला बनाने की पहुंची शिकायत के समाधान के लिए नपा प्रशासन को इस पर कार्रवाई अमल में लाने के लिए कहा गया हैं।