Nuh News : वरिष्ठ अधिवक्ता रमजान चौधरी ने कांग्रेस की टिकट को लेकर ताल ठोकी

0
202
Senior advocate Ramzan Choudhary claps for Congress ticket
रमजान चौधरी जानकारी देते हुए

(Nuh News) नूंह। जिला के तावडू खण्ड के गांव सेवका निवासी व वरिष्ठ अधिवक्ता रमजान चौधरी ने सोहना-तावडू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट को लेकर ताल ठोक दी है। आज यहां पत्रकारवार्ता में उन्होंने जानकारी दी कि वह युवा छात्र अवस्था से अब तक लगभग 4 दशक से मेवात और देश के छोटे और बड़े मुद्दे उठाए हैं मेवात की आवाज बने है, मेवात में धरना प्रदर्शन और संघर्ष करके सैकड़ों मांगे मनवाई है मेडिकल कॉलेज उसका सबसे बड़ा उदाहरण है, उसके अलावा किसान आंदोलन,शिक्षा स्कूल अस्पताल रोजगार कृषि प्रशासनिक भेदभाव ओर पुलिस जुल्म ज्यादती पर सेकडो आंदोलन किए है राष्ट्रीय स्तर पर अन्ना आंदोलन के मुख्य अगुआ रहे हैं।आम आदमी पार्टी,स्वराज इंडिया पार्टी का संस्थापक सदस्य रहे है,  फिल्हाल भारत जोड़ो अभियान का सिपाही बनकर इण्डिया गठबन्धन को समर्थन कर रहे है। उसके लिए राजस्थान कर्नाटक पंजाब के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में काम किया हैं। इसी आधार पर विधानसभा हरियाणा में होने वाले चुनाव में सोहना-तावडू की विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवारी के लिए आवेदन किया है जिसके लिए उनका दिल्ली में साक्षात्कार हो चुका हैं।