(Nuh News) नूंह। जिला में शुक्रवार को हरियाणा दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला की अग्रणी गैर सरकारी स्वंयसेवी संस्था अखिल भारतीय जन सेवक समाज(पंजी0) ने हरियाणा दिवस के मौके पर एक विचार गोष्ठी के आयोजन में संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सामाजिक नेता प्रधान नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि 1 नवंबर 1966 को आज ही के दिन हरियाणा प्रांत का जन्म हुआ था।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के लोगों के अथक प्रयास व सहयोग से हरियाणा प्रांत ने देश-विदेश में हर क्षेत्र में पहचान कायम की हैं और साथ ही कहा कि हम सबका भी दायित्व बनता है कि प्रदेश को उन्नति पर पहुंचाने के लिए सरकार के बीच एक सेतू का कार्य करना चाहिए। लेकिन बड़े दुख की बात हे कि इतने लम्बे समय के बावजूद जिला का दिल कहलाने वाले तावडू में आज भी विकास की बाट जोह रहा है।
यहां पर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग का भारी अभाव हैं, जिसके चलते लोग यहां से पलायन कर रहे हैं। जबकि 2014 से 2024 तक तावडूवासियों ने सत्ताधारी सरकार भाजपा को लोकसभा व विधानसभा में विजयी बनाकर भेजा है। उन्होंने आगे बताया कि जिला मेवात का गठन सन 2005 में हुआ था लेकिन इन वर्षो में भी मेवात में रोजगार,रेल, यूनिवर्सिटी, सिंचाई का जल आदि समस्याएं मूंह उठाए हुए हैं। इनके समाधान के लिए शासन-प्रशासन को पूरा ध्यान देना होगा।
इस मौके पर महावीर सिंह, मनीष मैहन्दीरत्ता, सचदेवा मंडारका, किशन कुमार, ओमप्रकाश, वेदप्रकाश, चाटू सोनी, सुरेश सोनी, अनिल कुमार आदि भी मौजूद रहे।
वहीं, हरियाणा दिवस के मौके पर राजनेताओं,प्रशासन की तरफ से कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। हांलाकि, प्रदेश के मुखिया नायब सिंह सैनी ने मोबाईल के जरिये लोगों को मुबारकबाद दी जा रही थी।
यह भी पढ़ें: Nuh News : पाबंदी के बावजूद जमकर चली आतिशबाजी, जिला का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढा
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : मुफ्त कानूनी सलाह के लिए न्यायिक परिसर नारनौल, महेंद्रगढ़ व कनीना में फ्रंट ऑफिस स्थापित