Nuh News : एसडीएम संजीव कुमार ने किया विभिन्न गांव में लगे बीएलओ शिवरों का निरीक्षण

0
153
SDM Sanjeev Kumar inspected BLO camps set up in various villages.
एसडीएम बूथ का निरीक्षण करते हुए

(Nuh News) नूंह। एसडीएम तावडू संजीव कुमार ने कहा कि विधान सभा के चुनावों को मद्देनजर रखते हुए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी बीएलओ द्वारा अपने-अपने बूथों पर नई वोट बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न गांव पढेनी,पीपाका, चाहलका, सुन्ध, जफराबाद, डिगर हेडी व गोंयला के बूथों का निरीक्षण किया।

गांव चाहलका मे लगाए गए बीएलओ शिविर में बीएलओ मान सिंहजी बूथ पर नही मिले और जफराबाद में स्कूल को ताला लगा हुआ था। संजीव कुमार ने कहा कि बीएलओ शिविर में वोट न बनाने वाले बीएलओ के गैर हाजिर मिलने पर बीएलओ को शो केस नोटिस के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि कल भी सभी बूथों का निरीक्षण किया जाएगा। लापरवाही व कोताही बरतने वालों के खिलाफ संख्त कार्यवाही की जाएगी।