(Nuh News) नूंह। नूंह में बरसाती पानी निकासी की व्यवस्था का एसडीएम प्रदीप अहलावत ने निरीक्षण किया। एसडीएम ने अधिकारियों को कस्बे की पानी निकासी के लिए हर संभव कदम उठाए जाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने शहर के बस स्टैंड, महिला थाना, वार्ड नंबर एक 12 और 13 तथा वाई एम डी कॉलेज में जमा पानी की निकासी का जायजा लिया। उन्होंने पानी निकासी के लिए लगी मोटरों का निरीक्षण किया और स्थिति को जाना।
एसडीएम प्रदीप अहलावत ने पानी निकासी को आपात स्थिति के लिए रखे गए पंपों, जनरेटर सेटों व पानी निकासी में काम आने वाली बिजली की मोटरों को जायजा लिया। उन्होंने बताया कि शहर में पानी की निकासी के लिए पांच डीजल पंप, दो बिजली चालित पंप व एक ट्रैक्टर से चलने वाले पंप की व्यवस्था की गई है, जो शहर के बरसाती पानी की निकासी में लगे हुए हैं। एसडीएम ने बस स्टैंड पर पानी निकासी का भी जायजा लिया।
एसडीएम ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पानी निकासी के लिए मोटरों की स्थिति के बारे में जाना और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने बरसात के दौरान बस स्टैंड के सामने दुकानों के पास होने वाले जलभराव को लेकर अधिकारियों को पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने पंचायत विभाग के अधिकारियों को साफ-सफाई के उचित प्रबंध किए जाने के भी निर्देश दिए। एसडीएम ने बारिश के दौरान पानी की निकासी के उचित प्रबंध करने को लेकर अधिकारियों को हिदायत दी ताकि लोगों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े।