Nuh News : आरएसएस द्वारा शस्त्र पूजन कर स्थापना दिवस मनाया

0
129
RSS celebrated its foundation day by worshiping weapons.
आरएसएस की शाखा में शस्त्र पूजन करते हुए स्वंयसेवक

(Nuh News) नूंह। जिला में शनिवार को विजय दशमी पर्व के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) द्वारा विभिन्न शाखाओं में शस्त्र पूजन कर विजय दशमी पर्व व आरएसएस का स्थापना दिवस मनाया। नूंह के हिन्दु विदया निकेतन स्कूल के अलावा तावडू , पुन्हाना,नगीना, फिरोजपुर झिरका, इंडरी, उजीना व पिनगवा आदि में आयोजित हुए कार्यक्रम में भारत माता ,डा0 हेगडेवार, गुरूजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के अलावा ध्वज पूजन व शस्त्र पूजन किये गये।

शेषपाल जी द्वारा इस पर्व पर प्रकाश डाला गया तथा आरएसएस के 6 पर्वों में से यह भी एक महत्व पर्व है, हमारी संस्कृति, हमारे पर्वों व वैज्ञानिक सिद्वांतों पर आधारित है और वैज्ञानिक भी इस बात का लोहा मान चुके हैं। उन्होंने बताया कि आरएसएस की स्थापना विजयदशमी वाले दिन 1925 में होने की जानकारी के अलावा असत्य पर सत्य की जीत, अखण्ड भारत, विघटनकारी शक्तियों से मिलकर लडने की बात पर जोर दिया गया।

उन्होंने कहा कि आरएसएस अपने शताब्दी वर्ष में होने वाला है और यह दुनिया का एक मात्र ऐसा संगठन हैं जो ईश्वरीय कार्य करते हुए अखण्ड राष्ट्र व रक्षा में लगा हुआ है। आरएसएस के स्वंयसेवक बगैर भय,लालच,मानदेय के एक मिशन के तौर पर लगे हैं और 100 साल होने पर यह कई गुणा अपना आकार लेने वाला है। वहीं, विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल द्वारा पुन्हाना में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया लेकिन सुरक्षा कारणों से पथ संचलन नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें : Nuh News : जिला में विजय दशमी(दशहेरा) पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया