(Nuh News) नूंह। जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घटिया सामग्री से बनी सडक़े, रास्ते आदि पर भ्रष्टाचार की मार पडऩे से वह कुछ ही महीने में बैठने लगी है और रही सही मार बरसात ने पूरी कर दी है। लोगों की माने तो जनप्रतिनिधि, ठेकेदार आदि अफसरान के साथ साजबाज होकर विकास कार्यों में अनदेखी करते हैं और निर्माण के समय घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने की शिकायत देने के बावजूद भी कुछ नहीं हो पाता और कुछ ही महीने बाद सडक, रास्ते आदि भ्रष्टाचार की भेंट चढकर टूटने लगते हैं या धंसने लगते हैं। गांव खोरी कलां, खोरी खुर्द, सबरस, छारोडा आदि के अलावा नूंह,पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका व तावडू शहर के वार्ड नं-15 आदि में ऐसे ही मामलें सामने आये हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के बावजूद भी हालात जस के तस बने हुए हैं।

राजीव गर्ग, वेदप्रकाश, संजय, राजू, जयभगवान, साजिद, अरसद आदि ने बताया कि जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घटिया सामग्री से बनी सडक़े, रास्ते आदि पर भ्रष्टाचार की मार पडऩे से वह कुछ ही महीने में बैठने लगी है और रही सही मार बरसात ने पूरी कर दी है और कई रास्ते व सडकें धंसने लगे हैं। उन्होंने बताया कि समस्या समाधान की आवाज उठाने के बावजूद भी हालात जस के तस बने हुए हैं।इस बारे में डीडीपीओ से सम्पर्क करने पर बताया गया कि साहब फील्ड में हैं और वह ही इस बारे में बेहतर जानकारी दे सकते हैं।