(Nuh News) नूंह।सत्तारूढ दल भाजपा द्वारा जिला नूंह(मेवात) की आधी समझी जाने वाली हॉट सीट सोहना-तावडू से भाजपा व जेजेपी-एएसपी गठबंधन द्वारा प्रत्याशी मैदान में उतारने के बाद एनडीए में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने भी सोहना-तावडू विधानसभा से एडवोकेट ओमबीर सिंह वाल्मीकि को अपनी पार्टी से उम्मीदवार बनाया हैं। पार्टी अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री द्वारा जारी हुई टिकट के बाद पार्टी उम्मीदवार ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में दावा कर कहा कि उनकी टिकट मिलने से विधानसभा के लोगों में अच्छा खासा उत्साह हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सर्व समाज की हितैषी पार्टी हैं और साथ ही दावा कर कहा कि उनके बूते पर ही वह जीत का परचम लहरायेंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष नूंह राजेश मास्टर, मामचंद चौहान, जिला उपाध्यक्ष इरसाद खान ओबीसी, खण्ड अध्यक्ष विजयपाल एससी मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष तावडू, धर्मबीर राणा, विजय, सेवानिवृत पुलिस अधिकारी संदीप सहरावत, पूर्व सरपंच सेवका महेन्द्र, पूर्व सरपंच डिढारा प्रहलाद, पप्पू सरपंच, राजपाल सहरावत, सुभाष सरपंच व तावडू क्षेत्र के मौजिज लोगों ने कहा कि किसी भी राष्ट्रीय पार्टी ने तावडू क्षेत्र से उम्मीदवार नहीं बनाया हैं, लेकिन तावडू के इतिहास में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने ओमबीर सिंह को उम्मीदवार बनाकर इस कालिख को पोतने का काम किया है।