Nuh News : 1947 बंटवारे के दौरान शहीद हुए लोगों की शहादत को याद कर उन्हें श्रद्वांजलि दी

0
54
Remembered the martyrdom of those martyred during the 1947 partition and paid tribute to them.
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर शहीदों को याद करते हुए समाज के लोग

(Nuh News) नूंह। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर आज 1947 बंटवारे के दौरान शहीद हुए लोगों की शहादत को याद कर उन्हें श्रद्वांजलि दी गई। जिला में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिये बुजुर्ग, अधैड़, युवा आदि ने विभाजन के समय शहीद हुए गुमनाम लोगों को श्रद्वांजलि अर्पित की।चौधरी गणेशदास, गुलशन नरूला, मनीष मैहन्दीरत्ता, मदन मैहन्दीरत्ता, पाली गाबा, सुभाष तनेजा, केएल मदान, वीपी अदलखा, जग्गी प्रधान, हंस वर्मा, गुलशन खंडूजा, लक्की कालड़ा, मास्टर किशन,पप्पू नागपाल, जगननाथ गखड़, किशन सतीजा आदि समेत विभाजन विभीषिका के जानकारों का कहना है कि देश के बंटवारे के दौरान पंजाबी समाज ने बंटवारे की त्रास्दी झेली हैं, उनकी स्मृति को अमर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 वर्ष पूर्व लालकिला की प्राचीर से विभाजन की पीड़ा का दर्द समझते हुए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाये जाने की घोषणा की थी और आज धर्म नगरी कुरूक्षेत्र व जाटलैंड जींद में सुबह-सांय अलग-अलग आयोजित कार्यक्रमों में भी विभाजन विभीषिका कार्यक्रम में शहीदों को याद कर श्रद्वांजलि दी गई।