Nuh News : स्व0 रमेश लठ की 9वीं पुण्य तिथि के मौके पर उन्हें याद किया

0
230
Remembered Late Ramesh Lath on his 9th death anniversary
स्व0 रमेश लठ की 9वीं पुण्य तिथि के मौके पर उन्हें याद करते हुए

(Nuh News) नूंह। जाने-माने सर्व जात व सोहना से नपा पार्षद रहे स्व0 रमेश लठ की 9वीं पुण्य तिथि के मौके पर उन्हें याद कर उनके तैलचित्र पर श्रद्वांजलि दी गई। तरूण लठ की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मरहूम पूर्व पार्षद 36 बिरादरी के लोकप्रिय जनसेवक के तौर पर गणना की बात जग जाहिर है। उन्होंने कहा कि आज वह हमारे बीच शरीर से नही है लेकिन उनके जज्बात व नीतियां हमारे लिए प्रेरणाश्रोत हैं।

उधर, दूसरी तरफ अखिल भारतीय जनसेवक समाज पंजी0, आरटीआई जागृति मंच, तावडू उप मण्डल विकास समिति, श्री चित्रगुप्त महारा कायस्थ भुजी समाज सोहना व आसपास क्षेत्र के विभिन्न गैर सरकारी संगठनों से जुड़े प्रमुख लोगों ने भी उनकी पुण्य तिथि के मौके पर श्रद्वांजलि अर्पित की। आमडा के प्रधान नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह,महासचिव वेदप्रकाश, युवा पंजाबी नेता मनीष मैहन्दीरत्ता, मदन मैहन्दीरत्ता, सरपरस्त केएल तनेजा व पाली गाबा आदि समेत संगठन से जुड़े लोगों ने भी एक संदेश में उनकी पुण्य तिथि के मौके पर याद किया और साथ ही कहा कि वह हमेंशा सर्व समाज खासकर किसान, मजदूर, गरीब, दलित आदि के अलावा अपने समाज के लिए भी अपना पूरा जीवन दाव पर लगा रखा था।