(Nuh News) नूंह। जिला में सोमवार को रक्षाबंधन पर्व हर्षोउल्लास व स्नेहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर लम्बी उम्र की कामना की जबकि भाईयों ने भी बहनों को रक्षा करने का वचन दिया। रक्षाबंधन पर्व हर साल श्रावण (सावन) माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। सुबह से ही दूर दराज से कई बहने अपने भाईयों के घर पहुंचने लगी। भाई भी बहन से राखी बंधवाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते दिखे। छोटे नन्हे भाई -बहन भी राखी बांधकर पूरी खुशिया मना रहे थे।

इस मौके पर जिन भाईयों की बहने नही हैं और जिन बहनों के भाई नही है उन्होंने धर्मभाई व बहन बनाकर इस त्यौहार को मनाया। जबकि हिन्दु संगठन से जुड़े लोगों ने हरिजन मोहल्लों, गाडिया लोहार के यहां लोगों को रक्षासूत्र बांधते हुए एकता का परिचय दिया। इस बार इस पर्व को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी और बहनों ने भद्रा काल के कारण भाईयों की कलाई पर डेड बजे के बाद ही रक्षा सूत्र बांधा।कई बहनों ने भाई के रक्षा सूत्र बांधने के बाद अपनी तस्वीरे सोशल मीडिया पर डालकर पर्व की खुशियां बांटी। खासकर कई बहनों के इकलौते भाई के अलावा नंद-भाभी की राखी की तस्वीरों से उनके बीच प्यार व स्नेह को भी दर्शाया गया।