(Nuh News) नूंह। आरएएफ के जवानों ने जिला नूंह में फ्लैग मार्च किया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि वीरवार को नूंह में आरएएफ की 194 वाहिनी की टीम के दल ने फ्लैग मार्च निकाला यहां आरएएफ के अधिकारीयों ने फ्लैग मार्च के दौरान इलाके की भौगौलिक स्थिति का जायजा लेते हुए क्षेत्र के बारे में विस्वृत जानकारी हासिल की ।

श्रीकिशोर कुमार कमान्डेंट 194 निर्देशन व प्रहलादराम सहायक कमान्डेंट के नेतृत्व मे रैपिड एक्शन फोर्स बी 194 बटालियन की एक प्लाटून दिनाँक 06 से 12 अगस्त तक जिला में परिचित अभ्यासकर रही है । इस दौरान अधिकारियों द्वारा द्वारा वर्ष 2005 बीजापुर (छत्तीसगढ) ़में शहीद रशीद अहमद नूह निवासी के परिवारजनों से मुलाकात और हालचाल जाना तथा किसी भी प्रकार की समस्या में केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल द्वारा मदद का भरोसा दिया।