Nuh News : नशा छोड़ो आगे बढ़ो, क्योंकि यदि नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा

0
274
Quit the drug and move ahead, because if the drug was good then the mother would have said, eat it, my child.
स्कूल व साईकिल पर नशा के प्रति जागरूक करते हुए पुलिस के जवान

(Nuh News) नूंह। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख ओपी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के दिशानिर्देशों और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में प्रतिदिन नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कड़ी में ब्यूरो द्वारा आज से नूंह में जागरूकता कार्यक्रम का बिगुल बजा दिया है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा साइकिल चलाकर गांव-गांव तक नशा मुक्ति का सन्देश दे रहे हैं। वे आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह पहुंचे और एक दिवसीय नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

इस कार्यक्रम में प्रथम विद्यालय के 850 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया। जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने हर संभव प्रयास के माध्यम से छात्र छात्राओं और शिक्षकों को नशे के अवगुण गिनाकर समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि नशा छोडो आगे बढ़ो और जीवन से नाता जोड़ो। उन्होंने विद्यार्थियों की भावनाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे  बच्चा। गायन एवं कविताओं के माध्यम से भी नशे के प्रभावों की चर्चा की। उन्होंने ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर चर्चा करते हुए कहा कि इस पर कोई भी व्यक्ति निर्भीकता से गुप्त सूचनाएं दे सकता है कि कोई व्यक्ति प्रतिबंधित नशा बेच रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशा छोडऩा चाहता है तो वह जिले के नागरिक अस्पताल में जाकर इस बुराई से छुटकारा पा सकता है जो निशुल्क है। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई।