Nuh News : सुबह 9 से 11 समाधान शिविर लगाकर समस्याओं का निवारण किया

0
57
Problems were resolved by organizing a solution camp
नूंह में डीसी व एडीसी जन समस्या सुनते हुए।

(Nuh News) नूंह। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद से पूरी तरह से हरकत में दिखाई दे रही हैं। खासकर विकास के मुददे व समस्या समाधान के प्रति बेहद गंभीर हैं। जिला, उप मण्डल, मुख्यालय पर सभी कार्यदिवस के मौके पर सुबह 9 से 11 समाधान शिविर लगाकर समस्याओं का निवारण किया जा रहा हैं लेकिन कुछ एक लोगों का आरोप है कि उनकी समस्या का समाधान किये बगैर ही उनका निपटान दिखाकर वाह-वाही लूट जा रही है। काले खान पुत्र मरहूम मामला निवासी गांव सबरस(तावडू) ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर क्रमांक 2024/067610 दिनांक 24.06.2024 के तहत दी गई थी और उनके पास 25.06.2024 को आए मैसेज के तहत शिकायत का निपटान दर्शाया गया हैं। जबकि, उनके पास जिला, उप मण्डल, खण्ड स्तर पर इसकी सूचना तक नहीं दी गई है। उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई जा रही अधिकांश शिकायतों का शिकायतकर्ता को बुलाए बगैर ही निपटान किया जा रहा है खासकर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कार्यकाल में शिकायत निपटान के लिए नियुक्त किये गये गैर सरकारी सदस्यों के कार्यकाल में कथिततौर से चल रहे खेल का भण्डाफोड़ हो जाने के बाद कई सदस्यों पर इसकी गाजी थी। इसी तरह,   जिला मुख्यालय पर आयोजित शिविर में जिला के नागरिक अपनी-अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर डीसी धीरेंद्र खडगटा व एडीसी प्रदीप सिंह मलिक के समक्ष हो रहे हैं।

डीसी व एडीसी ने नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करवाया। डीसी ने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग समाधान शिविर में आने वाली वृद्ध महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की समस्याओं को विशेष तवज्जो देते हुए निपटाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस बात का ध्यान रखें कि लोगों को शिकायतों व समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े।  समाधान शिविर में विशेषतौर पर फैमिली आईडी में आय ठीक करवाने, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, बिजली, पानी, पीपीपी में त्रुटियों को दुरुस्त करने सहित विभिन्न प्रकार की समस्याएं गंभीरता से सुनी जा रही हैं। प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला में आयोजित हो रहे समाधान शिविरों में त्वरित समाधान होने से खुश लोग हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना करते हुए सरकार व जिला प्रशासन का आभार जता रहे हैं। शिविर में लोगों को उनकी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Rewari News: विकास नगर में सीवरेज जाम, गली में जमा गंदे पानी से लोग परेशान

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार सदा कटिबद्ध: नवीन गोयल