Nuh News : सैंकडों ग्रामीणों केा बैटरी व छाता भेंट की

0
115
Presented batteries and umbrellas to hundreds of villagers
ग्रामीणोंं को छतरी व बैटरी भेंट करते हुए

(Nuh News) नूंह। जिला नूंह(मेवात) के गांव किरंज मेवान पटटी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गांव के समाजसेवी अख्तर हुसैन हवलदार ने सैंकडों ग्रामीणों केा बैटरी व छाता भेंट की। कार्यक्रम के मुख्यातिथि के तौर पर जगदीश माथुर किरंजिया, कायस्थ भुर्जी समाज के प्रदेश संगठन मंत्री के अलावा नूंह बार के मौजूदा सचिव भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस व बरसात के मौके पर ग्रामीणों के लिए एक अनूठी भेंट हैं जिसका ग्रामीण लाभ उठायेंगे। प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम समापन किया गया।