(Nuh News) नूंह। ब्रजचौरासी कोस के अंतर्गत पडऩे वाले जिला नूंह(मेवात) में श्री राधा अष्टमी पर्व की तैयारियां जोरों पर है। यह पर्व 11 सितंबर ,बुधवार को राधा अष्टमी पर्व मनाया जायेगा। जिला के हर छोटे-बड़े मंदिर प्रबंधन में पर्व की तैयारियों को अंतिम रूप दिया हैं। मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। बुधवार को यह पर्व होने से इसका महत्व और अधिक बढ़ गया हैं। इसी तरह नूंह में द्वितीय श्री राधा अष्टमी महोत्सव पर्व 11 सितंबर को सांय 7 बजे से 12 बजे तक मनाया जायेगा जिसमें भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा। इससे पहले सांय को भूतेश्वर मंदिर से नूंह शहर में परिक्रमा करते हुए बरसाना धाम स्थित श्री राधा रानी जी की ज्योत को शनिदेव मंदिर तक पहुंचाया जायेगा।
\भजन कीर्तन में भजन गायक सुन्दर पलवल, माधव हसनपुर, नवनीत कृष्ण कोशिक वृंदावन वाले व प्रियाजू सखी बरसाना द्वारा संगीतमय ढंग से किया जायेगा और अर्धरात्रि को कार्यक्रम के समापन के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा। पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस कप्तान विजय प्रताप ने सभी थानों, चौकियों, नाकों आदि को आवश्यक दिश निर्देश जारी किये हैं। इसी तरह, गैर सरकारी स्वंयसेवी संस्था अखिल भारतीय जनसेवक समाज ने जिला प्रशासन से पर्व को लेकर बिजली की माकूल व्यवस्था कराने के लिए फरियाद की हैं। संस्था द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि त्योहार के मौके पर जिला की बिजली गुल रहने की बात जग जाहिर हैं। बिजली के साथ-साथ गड़बडी होने व सुधाीरकरण के लिए अलग से स्टाफ तैनाती की भी बात कही गई हैं। वहीं, श्री राधा अष्टमी पर्व की पूर्व संध्या पर भक्तों ने जमकर खरीददारी की खासकर राधा रानी की पोशाक व श्रृंगार के अलावा उनकी प्रतिमा की बिक्री की गई। भक्तों की माने जिस पर से श्री कृष्ण अष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया था इसी तरह इस पर्व को भी धूमधाम से मनाया जायेगा।