Nuh News : जिला में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व की तैयारियां पूर्ण , श्री बलराम जयंती पर्व मनाया गया

0
165
Preparations for Shri Krishna Janmotsav festival completed in the district, Shri Balram Jayanti festival was celebrated.
श्री कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चे श्रीकृष्ण लीला करते हुए

(Nuh News) नूंह। ब्रजचौरासी के अंतर्गत आने वाले जिला नूंह(मेवात) में भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। बाजारों में लडडू गोपाल, नन्हे बाल कृष्ण, राधा जी की पोशाकों के अलावा, साजसज्जा आदि की जमकर खरीददारी हो रही है। मंदिरों में भी रासलीला कार्यक्रम चल रहे हैं। मंदिरों को रंग भी रंगी आलौकिक लडियों के अलावा देवी-देवताओं की सुन्दर-सुन्दर पोशाकों से सजावट की गई है। स्कूलों में भी शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नटखट बाल गोपाल श्री कृष्ण की अनुपम छवि को मन में बसाए हुए विद्यालय के नन्हे नन्हे पुष्प रूपी बालक – बालिकाओं ने स्वयं राधा कृष्ण की पोशाक धारण कर सभी का मन मोह लिया।

बच्चों ने दही हांडी फोड़ी व मक्खन खाकर नृत्य का आनंद लिया।  नूंह के श्रीराम मंदिर के पुजारी पंडित पवन कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि भाद्रपद (भादो) मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की रात्रि के सात मुहूर्त निकल जाने के बाद आठवें मुहूर्त में हुआ था। उस समय आधी रात थी।

अगर आठवें मुहूर्त की बात करें तो वह 26 अगस्त को रहेगा। इसी तरह, शनिवार को श्री बलराम जयंती पर्व भी धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में पूजा अर्चना के अलावा बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। इसी तरह, श्री कृष्ण जन्माष्टमी  26 अगस्त के अवसर पर अम्मा जी के  मंदिर तावडू प्रांगण में शाम 3 से 6 बजे तक भगवान श्री कृष्ण लीलाएं, 27 अगस्त  प्रात: 10 बजे से 12 तक भगवान श्री कृष्ण का कीर्तन और 12 बजे से प्रभु इच्छा तक भंडारा का आयोजन किया जायेगा।