Nuh News : करवा चौथ पर्व की तैयारियां जोरों पर

0
99
करवा चौथ पर्व को लेकर पूजन सामग्री से सजी दुकान

(Nuh News) नूंह। जिला नूंह(मेवात) में करवा चौथ पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं और महिलाएं कपड़े, गहने, साज-सज्जा का सामान आदि की खरीददारी में जुटे हुए है। जिला के नूंह, पुन्हाना, तावडू, फिरोजपुर झिरका, नगीना, पिनगवा कस्बों के बाजारों में खरीददारों की भीड़ देखी जा सकती है।

सुहागनें पूनम खेडा, माला, बबीता सिंगला, कोमल अदलखा, कोमल ,साधना जैन, सुनीता, कृष्णा कश्यप, ममता, सुमन शर्मा, सोनिया, पिंकी, सुनीता,कुसुम, प्रिया, मीना, कांता, कमला, रेखा व नीलम अदलखा आदि की माने तो करवा चौथ पर्व उनके जीवन का सबसे बड़ा व्रत होता है और इस व्रत के लिए वह कई दिनेां से तैयारियों में जुटी हुई हैं। उन्होंने बताया कि इस दिन महिलाऐं सुबह से लेकर रात तक भूखी-प्यासी रहती है और चन्द्रमा को अर्क देकर अपने पति की सूरत देखकर ,आरती उतारकर व छलनी में चन्द्रमा देखकर व्रत खोलती है जबकि पति के दूर होने पर उनका फोटो व यादों के साथ भी व्रत खोला जाता हैं।

पंडित रमेश शास्त्री के मुताबिक भारतीय पंचांग व जानकारो के अनुसार करवा चौथ व्रत पूरे देश में 20 अक्तुबर को मनाया जा रहा है । उन्होने बताया कि सुहागिने पूरे दिन निर्जला व्रत रख पति की दीर्घ आयु की कामना की पूजा अर्चना के बाद रात्रि चन्द्रमा को अर्क देकर ही व्रत खोलती हैं। महिलाएं व्रत की तैयारियों को लेकर जुटी हुई हैं। इसके लिए बाजारों में करवा, कलेण्डर, साज सज्जा की दुकानों पर भीड़ जुटी हुई हैं और कई जगहों तो वधुओं की करवा चौथ भेजी जा रही हैं।