Nuh News : अहोई अष्टमी पर्व की पूर्व संध्या पर तैयारियां पूर्ण

0
133
अहोई अष्टमी पर्व को लेकर खरीददारी करते हुए लोग

(Nuh News) नूंह। जिला के नूंह,तावडू, पुन्हाना, नगीना,पिनगवा, ईंडरी, फिरोजपुर झिरका व ग्रामीण परिवेश में सनातन धर्म के मानने वालों ने अहोई अष्टमी पर्व मनाने की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। गुरूवार को मनाये जाने वाले इस व्रत में महिलाऐं अहोई अष्टमी माता की पूजन कर परिवार की सुख -स्मृद्वि व बच्चों की लम्बी आयु के लिए कामना करती हैं।

इससे पहले बाजारों में पर्व को लेकर महिलाओं ने खरीददारी की। खासकर पूजन सामग्री, अहोई माता की तस्वीर आदि की खरीददारी की गई। वहीं,सूबे के सर्वाधिक पिछडे जिला नूंह(मेवात) में कार्तिक माह को लेकर इन दिनों धूम मची हुई है। जिला के मंदिरों में मंगलारती से ही शंख,घडियाल, ढोलक व हारमोनियम की धुने गुंजेमान होने से भक्तिमय माहौल बना हुआ है। नूंह के राम मंदिर, कैलाश, शिवद्वेश्वर व भूतेश्वर मंदिर के अलावा तावडू के सनातन धर्म मंदिर , सीताराम मंदिर, अम्मा जी का मंदिर आदि में जमकर भक्तिरस बिखेरा जा रहा है। लोग सुबह कार्तिक स्नान भी कर रहे हैं। कार्तिक माह में कार्तिक महात्म पाठ का आयोजन किया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें : Nuh News : सूबे में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की ताजपोशी को लेकर सियासी सरगर्मियां शुरू