Nuh News : जिला में जगह-जगह लगी औद्योगिक इकाईयोंं द्वारा प्रदुषण फैलाया जा रहा, दी शिकायत

0
121
Pollution is being spread by industrial units
ग्रामीण पत्रकारों केा जानकारी देते हुए व औद्योगिक इकाई का फोटो

(Nuh News) नूंह। सूबे के मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह(मेवात) में भी प्रदुषण पर हालात दिनों दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। खासकर जिला में जगह-जगह छोटे कस्बों, ग्रामीणांचल में लगी औद्योगिक इकाईयोंं द्वारा प्रदुषण फैलाया जा रहा है इससे हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। वायु गुणवत्ता(एक्यूआई) ठीक न होने से श्वांस, दमा, हृदय(दिल) व अन्य मरीजों पर इसकी मार पड़ रही हैं। हैरत की बात देखने को यह मिल रही है कि प्रशासन के बार-बार संज्ञान में मामला लाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई हैं।

गांव भाजलाका(तावडू) के कार्यवाहक सरपंच प्रतिनिधि आबिद खान, मोहम्मद कैफ, आसिफ खान, फरहान, रहीस, याहया, मुकीम, इमरान, आसू, साकिर, आसिफ, राशिद, उमर, समसू, फजरू, कमरू, नसीम, अकरम, साबिर, इरफान, इकराम आदि के अलावा पर्यावरण प्रेमी हाजी काले खान ने बताया कि उप मण्डल ,मुख्यालय नूंह से कुद ही दूरी पर गांव भाजलाका के समीप बावला पंचायत की भूमि में लगी एक औद्योगिक इकाई की चिमनी के जरिये फैलाये जा रहे प्रदुषण से गांव व आसपास के क्षेत्र की आबो हवा खराब हो रही हैं। इससे श्वांस, दमा,दिल व अन्य मरीजों के अलावा गांव के मूक प्राणी भी इससे अछूते नही हैं। उन्होंने बताया कि उप मण्डल प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री खिडकी तक समस्या की शिकायत देने के बावजूद इसका समाधान नहीं हो सका हैं।

गांव भाजलाका निवासी जाकिर हुसैन ने बताया कि 13 सितंबर 2024 को क्रमांक 2024/095817 के तहत दर्ज कराई गई शिकायत का आज तक कोई हल नहीं हो सका हैं, जबकि पूर्व में खण्ड एवं पंचायत अधिकारी रहे सुरजीत सिंह के संज्ञान में भी बार-बार लाई गई समस्या व गांव एवं आसपास क्षेत्र में उपरोक्त इकाई द्वारा फैलाए जा रहे प्रदुषण से हालात गंभीर होने की बात भी समस्या का समाधान नहीं हो सका हैं। उन्होंने धमकी दी है कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं कराया गया तो वह विरोध में धरने पर बैठने का कार्यकम तय करेंगे।

इस बारे में गांव के कार्यवाहक सरपंच आमीर खान ने भी माना कि गांव से बिल्कुल सटे बावला गांव की भूमि में लगी एक औद्योगिक इकाई की चिमनी से फैलाये जा रहे प्रदुषण से हालात गंभीर बने हुए हैं और साथ ही कहा कि समस्या समाधान के लिए बीडीपीओ व सीएम विंडो तक शिकायत दर्ज कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा हैं। उन्होंने दावा कर कहा कि प्रदुषण से गांव व आसपास क्षेत्र में आपात स्थिति बनी हुई है।

इस बारे में उप मण्डलाधीश कम मंडी, नपा प्रशासक तावडू संजीव कुमार ने शनिवार को कहा कि उनके संज्ञान में अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं पहुंची हैं और साथ ही कहा कि आने पर ही नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ