Nuh News : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

0
84
Polling parties left for polling stations in view of the assembly elections
पोलिंग पार्टियां हुई रवाना करते हुए व पुलिस जवानों को उचित दिशा निर्देश देते हुए
  • तीनों विस क्षेत्रों में 655 बूथों पर लगाई गई 786 पोलिंग पार्टियां

(Nuh News) नूंह।  हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर शुक्रवार को शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियों की फाइनल रिहर्सल करवाई गई तथा इसके बाद उन्हें निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम, वीवीपैट, जरूरी चुनाव सामग्री व पीओ डायरी सहित सभी प्रकार के निर्धारित फार्म के साथ रवाना किया गया।

सभी पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस विभाग के कर्मचारी व सुरक्षा गार्ड भी मतदान केंद्रों पर भेजे गए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 655 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर 786 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं। सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियों की नियुक्ति के बाद 131 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र में 201 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर 20 प्रतिशत रिजर्व पोलिंग पार्टियों सहित 241 पोलिंग पार्टियों लगाई गई हैं।

इसी प्रकार 80-फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में 258 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर रिजर्व पोलिंग पार्टियों सहित 310 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं। इसके अलावा 81-पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 196 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर रिजर्व पोलिंग पार्टियों सहित 235 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी से पोलिंग पार्टियों व माइक्रो आब्जर्वर को ईवीएम व वीवीपैट के साथ तीनों विधानसभा क्षेत्रों में बने मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया है। जिन कर्मचारियों व अधिकारियों ने पोस्टल बैलेट वोट के लिए फार्म नंबर-12 व 12ए एप्लाई किया था, उनके वोट भी आज राजकीय कालेज सालाहेड़ी में ही डलवाए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सभी पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं, जहां पर जाकर उन्होंने मतदान केंद्र को तैयार करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने संबंधी सभी प्रबंध व तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व विडियोग्राफी से निगरानी रखी जाएगी।

सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सभी बूथों की चुनाव आयोग द्वारा व जिला स्तर पर मॉनीटरिंग की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों व माइक्रो आब्जर्वर को फाइनल रिहर्सल के माध्यम से चुनाव संबंधी भारत निर्वाचन आयोग की सभी प्रकार की गाइडलाइन के बारे में अवगत कराया गया है। इसी तरह, जिला पुलिस कप्तान विजय प्रताप ने भी जानकारी दी कि जिला नूंह में 655 पोलिंग बूथ स्टेशन है तथा 303 क्रीटिकल श्रेणी के पोलिंग बूथ, जिन पर पुलिस बल के साथ रहेगी अतिरिक्त पैरामिलट्री फोर्स की तैनाती की जायेगी।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर नूंह पुलिस की पैनी नजर रहेगी, आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर नूंह पुलिस करेगी कडी कार्रवाई ।जिसके लिए नूंह पुलिस ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है । चुनाव के दौरान करीब 3000 पुलिस और पैरामिलट्री फोर्स के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है ।मतदान केंद्रों के साथ-साथ कंद्रोल रुम और डियुटी अधिकारियों के साथ भी पर्याप्त संख्या मे जवानों की डियुटी लगाई गई है । जबकि आपातकाल स्थिति में नियंत्रण हेतु पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त पुलिस व पैरामिलट्री फोर्स के जवान रिजर्व में रखे गए हैं ।

क्रीटिकल श्रेणी के बूथों पर ड्रोन से मैपिंग करके निगरानी रखी जा रही है तथा उन बूथों के बाहर निगरानी हेतु कैमरे लगाए गए हैं । मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बिगडऩे पर 112 नंबर या पुलिस कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 8930900281 या चुनाव आयोग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं ।

पुलिस अधीक्षक नूंह विजय प्रताप ने आज शहीद ले0 किरण शेखावत महिला कॉलेज, सालाहेडी (नूंह) में विधानसभा चुनाव-2024 में लगे सभी पुलिस कर्मचारीयों,अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रख रही है । आपत्तिजनक या विवादित पोस्ट डालने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी । पोलिंग बूथ परिसर की एक निश्चित दूरी पर धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लागू होगी ।

इस अवसर पर सामान्य पर्यवेक्षक जे मंजूनाथ व अवधेश कुमार तिवारी सहित अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम एवं आरओ फिरोजपुर झिरका डा.चिनार चहल, एसडीएम एवं आरओ नूंह प्रदीप अहलावत, एसडीएम एवं आरओ पुन्हाना संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर