Nuh News : खेलों हरियाणा महाकुम्भ प्रतियोगिता में मेवात के खिलाडियों ने गोल्ड व ब्रांज मेडल प्राप्त किया

0
132
Players of Mewat won gold and bronze medals in the Haryana Maha Kumbh Competition.
मेवात का खिलाडी भार उठाते हुए

(Nuh News) नूंह। अम्बाला में चल रही खेलों हरियाणा महाकुम्भ प्रतियोगिता में मेवात का लाल रोहित खान निवासी गांव चाहलका(तावडू)ने भारोतोलन में 55 किलो ग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसके अलावा शाह अमन खान ने 61 किलो ग्राम भार वर्ग में ब्रांज मेडल प्राप्त किया है।

यह प्रतियोगिता 1 से 3 अगस्त तक अम्बाला में चल रही है। जिलावासियों ने खिलाडिय़ों की इस कामयाबी पर खासकर कोच पूर्व मुख्याध्यापक आबिद खान को बधाई दी है।