Nuh News : स्टेट स्कूल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में मेवात के खिलाड़ी अपना लोहा मनवा रहे

0
168
खिलाडी का सम्मान करते हुए

(Nuh News) नूंह। 57वीं हरियाणा स्टेट स्कूल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप खरखौदा(सोनीपत) में चल रही है और जिला मेवात के खिलाड़ी इसमें अपना लोहा मनवा रहे हैं। आज अन्डर -17 में समीर खान पुत्र अली ने 67 किलो ग्राम भार वर्ग में स्र्वण पदक, प्रिंस पुत्र विजेन्द्र ने अन्डर-19 में 73 किलो ग्राम में सिल्वर पदक, ,फुजेल पुत्र ओसामा ने अन्डर-19 में ब्रांज मेडल जीत कर जिला का नाम रोशन किया है। खिलाडियों के इस बेहतर प्रदर्शन पर एईओ अमित यादव, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेण्डरी स्कूल नूंह-1 के प्रिंसिपल मुकेश शास्त्री, कोच आबिद हुसैन ने खुशी व्यक्त करते हुए खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें : Nuh News : एबीवीपी ने राजकीय महाविद्यालय सदस्यता अभियान की शुरुआत की