Nuh News : स्कूल में पौधारोपण किया, ’एक राखी पेड़ के नाम’ मुहिम के तहत राखी बांधी

0
120
Planted trees in the school, tied rakhi under the campaign 'One Rakhi in the name of a tree'
स्कूल में पौधारोपण करते हुए व रक्षा बंधन पर पौधों के राखी बांधते हुए महिलाएं

(Nuh News) नूंह।  पर्यावरण संरक्षण एवं सरकार की एक पेड़ मॉ के नाम के तहत सावन माह में पौधारोपण की मुहिम के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और स्कूलों, घरों, सार्वजनिक जगहों पर पौधारोपण जोर शोर से किया जा रहा है। जिला मुख्यालय नूंह के जीपीएस(19640) में हैडमास्टर जुबेर के अलावा मिडडे मील वर्कर सोनिया, ऐकता द्वारा पौधारोपण किया गया। हैडमास्टर ने कहा कि वायु को दूषित होने से बचाने के लिए सबसे बड़े सहायक केवल पेड़- पौधे होते हैं और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी एक पेड़ मॉ के नाम से लगाने की मुहिम छेड़ी हुई है जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। हमें पौधारोपण के बाद उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। इसी तरह, एक सामाजिक संस्था की महिला विंग द्वारा चलाई गए  ’एक राखी पेड़ के नाम’ मुहिम के तहत मंच की महिलाओं ने पेड़ों को राखी बांधने की मुहिम को इस रक्षा बंधन से शुरू किया । प्रवक्ता हिन्दी निशा बघेल ने बताया जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी को निभाना है रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के रिश्ते की मजबूती और सुरक्षा का प्रतीक है। इसी भावना के साथ, सर्व कल्याण मंच की महिलाओं की टीम पेड़ों को राखी बांधकर उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लेंगी। जैसे सभी बहनें अपने भाईयों को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा की कामना करती हैं, वैसे ही पेड़ों को राखी बांधकर प्रकृति की रक्षा और संरक्षण करने की जिम्मेदारी भी निभाएंगी।पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। वे न केवल हमें स्वच्छ हवा, छाया, और फल प्रदान करते हैं, बल्कि वे पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस मुहिम का उद्देश्य लोगों में पेड़ों के प्रति प्रेम और सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देना है।
इस मौके पर प्रियंका बघेल, दीपांसी, मानसी, दिव्या बघेल, काव्या, प्रियंका पाल, उर्मिला रानी आदि भी मौजूद रही।